एक्टर अरविंद अकेला कल्लू को एक्ट्रेस शिवानी सिंह ने 'पिस्टल' दिखाकर किया रोमांस, Video

अरविंद अकेला कल्लू-शिवानी सिंह के 'पिस्टल' गाने की मेकिंग बेहद खास अंदाज में की गई है. गाने में आपको पंजाबी या हरियाणवी फील आएगी, लेकिन गाना पूरी तरह से प्योर भोजपुरी है. सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने में उनके साथ सपना चौहान भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
अरविंद अकेला कल्लू, सपना चौहान अरविंद अकेला कल्लू, सपना चौहान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह की जोड़ी लगातार एक के बाद एक गानों में धमाल मचा रही है. इसी बीच उनका नया गाना 'पिस्टल' रिलीज हुआ है. इस गाने की गूंज भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब सुनाई दे रही है. म्यूजिक लवर्स को भी गाना खूब पसंद आ रहा है. 'पिस्टल' गाने को JMF भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 16 अप्रैल को रिलीज किया गया है, जिसे लोगों का खूब सारा प्यार मिलना शुरू हो गया है.

Advertisement

पिस्टल गाने की धूम 
अरविंद अकेला कल्लू-शिवानी सिंह के 'पिस्टल' गाने की मेकिंग बेहद खास अंदाज में की गई है. गाने में आपको पंजाबी या हरियाणवी फील आएगी, लेकिन गाना पूरी तरह से प्योर भोजपुरी है. सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने में उनके साथ सपना चौहान भी नजर आ रही हैं. दोनों अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैन्स के दिलों में आग लगाते दिखे. यही वजह है कि दर्शकों के बीच यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है.

गाने को लेकर क्या बोले अरविंद अकेला कल्लू
इस वायरल गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि 'यह गाना बेहद मनोरंजक है. जे एम एफ भोजपुरी ने इस नए कांसेप्ट के साथ बनाया है और यह गाना भोजपुरी के नए समाज का प्रतिनिधित्व भी करता है. उम्मीद है लोगों को यह खूब पसंद आए और यह इस साल के चार्ट बस्टर गानों के लिस्ट में शुमार हो. इस गाने के लिए हमने काफी मेहनत की और गाना करते हुए बेहद मजा भी आया. वहीं मजा आपको सुनने में भी आने वाला है. अपने फैंस से मेरा यही आग्रह है कि आप इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. ढेर सारी रील भी बनाएं.'

Advertisement

वही गाने को लेकर JMF भोजपुरी के बद्रीनाथ झा ने कहा कि 'पिस्टल मस्ती और स्वैग से भरा गाना है, जो हर भोजपुरी युवाओं को पसंद आएगा. हमने नए प्रयोग के साथ इस गाने को रिलीज किया है. गाना शानदार है और अब दर्शकों की बारी है. इस गाने को सुपर डुपर हिट बनाने की.' आपको बता दें कि इस खूबसूरत गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं.  संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement