Advertisement

भोजपुरी

पवन सिंह ने कर ली तीसरी शादी? सामने आई तस्वीर, सोशल मीड‍िया में लगी आग

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • 1/9

पावर स्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को धूमधाम से अपना 40वां बर्थडे मनाया. पवन सिंह के चाहने वालों ने उनके बर्थडे को यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं. 

PHOTO: Instagram@singhpawan999

  • 2/9

पावर स्टार के बर्थडे में अगर सबसे ज्यादा किसी को नोटिस किया गया है, तो वो हैं महिमा सिंह. जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह, महिमा सिंह का हाथ पकड़कर केट काटते दिखे. उन्होंने महिमा की उंगली पर लगा केक भी खाया. 

PHOTO: Screengrab 

  • 3/9

पवन सिंह की पार्टी में महिमा थोड़ी घबराई दिखीं. यूजर्स ने उनकी मांग में भरा लाल सिंदूर भी नोटिस किया. पवन सिंह और महिमा को साथ देखकर एकदम कपल वाली फीलिंग आई. 

PHOTO: Instagram@singhpawan999

Advertisement
  • 4/9

इसके बाद लोगों ने महिमा के बारे में रिचर्स करनी शुरू की. बहुत कम लोगों को पता है कि महिमा पेशे से एक्ट्रेस हैं. पिछले कुछ समय से वो इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ बैक टू बैक तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

PHOTO: Instagram@singhmahi0009 

  • 5/9

महिमा सिंह की मांग में भरा सिंदूर देखकर लोग ये भी कयास लगाने कि पवन सिंह ने एक्ट्रेस से शादी कर ली है. शादी की चर्चा शुरू हुई थी कि भोजपुरी स्टार की एक और फोटो सामने आ गई. 

PHOTO: Instagram@singhmahi0009 

  • 6/9

तस्वीर में पवन सिंह शॉल ओढ़े महिमा सिंह के साथ आग तापते दिख रहे हैं. महिमा उनकी आंखों में खोई हुई नजर आ रही हैं. पवन सिंह भी मुस्कुरा रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab 

Advertisement
  • 7/9

दोनों की केमिस्ट्री रील है या रियल ये मालूम नहीं है. लेकिन तस्वीरें देखकर फैन्स इतना तो कह रहे हैं कि दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके. महिमा सिंह के साथ उनकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 

PHOTO: Screengrab 

  • 8/9

इस तरह से एक बार फिर पवन सिंह की लव लाइफ को लेकर बातें हो रही हैं. पर पवन सिंह अब तक अपने बर्थडे के जश्न में हैं. इसलिए उन्होंने उनकी लाइफ को लेकर बन रही कहानियों पर रिएक्ट नहीं किया है. देखते हैं कि वो महिमा संग रिश्ते को क्या नाम देते हैं.

PHOTO: Instagram@singhmahi0009 

  • 9/9

पवन सिंह की पहली शादी उनके भाई की साली नीलम सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद नीलम ने सुसाइड कर लिया था. पावर स्टार की दूसरी शादी ज्योति सिंह से हुई. पिछले चार से इनके तलाक का केस कोर्ट में है. 

PHOTO: Instagram @singhmahi0009

Advertisement
Advertisement
Advertisement