Advertisement

भोजपुरी

Sahar Afsha Wedding: शोबिज छोड़ने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस ने रचाई शादी, हिजाब पहनकर बनीं दुल्हन, निकाह की तस्वीरों में छाया ब्राइडल लुक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 1/9

इस्लाम की राह पर चलने के लिए शोबिज को अलविदा कहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशाह अब मिस से मिसेज बन गई हैं. सहर ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाने के बाद अब शादी रचा ली है. सहर ने अपनी शादी की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिनमें हिजाब पहने सहर दुल्हन के जोड़े में काफी जंच रही हैं. 

  • 2/9

सहर अफशाह का वेडिंग लुक सुपर स्टनिंग है. सहर ने गोल्डन कलर के वेडिंग लहंगा संग रेड चुन्नी को टीम अप किया है. एक्ट्रेस ने इसके साथ मैचिंग की जूलरी भी पहनी है. हैवी नेकलेस, चूड़ियां, मांग टीका और झूमर लगाए सहर अफशा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने नथनी भी पहनी हैं, जो उनके ब्राइडल लुक में जान डाल रही है. 

  • 3/9

शोजिब को अलविदा कहने के बाद से सहर अफशा हिजाब में ही नजर आती हैं. शादी के दिन भी सहर ने हिजाब पहने रखा. सहर ने अपना वेडिंग लुक शेयर करते हुए हिजाब पहनने की अहमियत भी फैंस को बताई है. 

Advertisement
  • 4/9

सहर ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हिजाब बहुत खूबसूरत है. इसलिए इसे प्यार और गर्व के साथ पहनें. सबसे जरूरी बात इसे हर टाइम पहनें और सही तरीके से पहनें. ये ताज है. मैं बहुत खुश और ब्लेस्ड हूं कि अल्लाह ने मुझे ये ताज दिया है. 
 

  • 5/9

सहर अफशा की शादी में सना खान भी शामिल हुईं. बुर्का और हिजाब पहने सना शादी की तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं. सना और अफशा को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. 
 

  • 6/9

सहर अफशा की शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हिजाब में दुल्हन बनीं सहर अफशा को देखर फैंस काफी इंप्रेस हैं और उनके ब्राइडल लुक पर दिल हार रहे हैं. फैंस सहर अफशा को शादी की बधाइयां भी दे रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/9

कौन हैं सहर अफशा?
सहर अफशा एक समय पर भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थीं. एक्ट्रेस के ग्लैमरस अवतार पर फैंस मर मिटते थे. लेकिन एक दिन अचानक सहर अफशा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके शोबिज को छोड़ने का ऐलान कर दिया.

  • 8/9

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'मैंने ये फैसला किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं. अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा. 

  • 9/9

इस्लाम की राह पर चलने और अल्लाह की इबादत करने के लिए सहर अफशा ने शोबिज को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. भोजपुरी सिनेमा में सहर की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. एक्ट्रेस के गाने और फिल्म देखने के लिये लोग बेताब रहते थे. सहर के इस फैसले ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस की शादी की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है. आपको कैसा लगा सहर अफशा का ब्राइडल लुक?

 

(PC: Sahar afsha Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement