लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद जश्न की तस्वीर सिर्फ अहमदाबाद और गांधीनगर से ही नहीं आई है बल्कि दिल्ली में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को नाचने झूमने का मौका मिला. हम बात कर रहे हैं नई दिल्ली इलाके की जहां से बीजेपी की नव निर्वाचित सांसद मीनाक्षी लेखी ने बंपर जीत के बाद रोड शो निकाला. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को मात दी और समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. रोड शो में ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दी, नाचते गाते लोग शामिल हुए और खुद मीनाक्षी लेखी भी बिलकुल अलग अंदाज में नजर आईं. सवा सोलह लाख वोटरों में से करीब 56.86 फीसदी ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है और इसकी खुशी मीनाक्षी लेखी के चेहरे पर साफ दिख रही है.
After the grand victory of the BJP in the Lok Sabha election, images of celebration are coming from every corner. In this video we will show you the visuals of the road show of newly elected MP of BJP from Delhi, Meenakshi Lekhi. Meenakshi Lekhi defeated Ajay Maken of the Congress party. Watch video.