scorecardresearch
 
Advertisement

BJP सांसद मीनाक्षी लेखी और तारिक फतेह के बीच हुई तकरार

BJP सांसद मीनाक्षी लेखी और तारिक फतेह के बीच हुई तकरार

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह के बीच सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में तीखी तकरार हुई. दोनों फरीदाबाद में मानव रचना यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने 'पत्रकारिता और भारतीय लोकतंत्र' विषय पर पत्रकारिता के छात्रों से रूबरू हुए. मीनाक्षी लेखी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मीडिया का काम मैसेंजर के नाते सिर्फ सच दिखाना है. उन्होंने पत्रकारों पर भ्रष्टाचार और अपने खिलाफ अर्नगल खबर छापने के आरोप भी लगाए. सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक मधु किश्वर ने भी मीडिया की भूमिका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पत्रकार राजनेताओं से लाभ लेते हैं इसलिए वह तटस्थ न होकर पक्षपाती खबरें दिखाते हैं.तारिक फतेह ने कहा- 'भारतीय मीडिया की छवि काफी साफ है और ये दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार है. यहां छात्रों को कुछ सकारात्मक बताया जाना चाहिए था लेकिन ये लोग पूरे पत्रकारिता जगत को भ्रष्ट बता रहे हैं जिस पर मुझे गुस्सा आ रहा है.'

Advertisement
Advertisement