दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के तीन वोटर आई कार्ड वाले मामले में तीस हजारी कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. सोमवार को बीजेपी नेता हरीश खुराना ने शिकायक दर्ज कराई थी. खुराना ने आरोप लगाया है कि सुनीता केजरीवाल के पास तीन अलग अलग राज्यों के वोटर आई कार्ड हैं. जो कि जनप्रतिनिधि कानून के तहत अपराध है. तो वहीं साउथ दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का नामांकन रद्द करने की याचिका पर भी कल दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. साउथ दिल्ली से 'आप' उम्मीदवार राघव चड्ढढा ने बिधूड़ी के एफिडेविट में खामियों को लेकर याचिका दाखिल की थी. दरअसल बिधूड़ी पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पर पीटने के आरोप में FIR दर्ज है. लेकिन बिधूड़ी ने अपने एफिडेविट में इसका जिक्र नहीं किया है. उधर गौतम गंभीर के वोटर आईकार्ड मामले में भी सुनावाई होनी है.
Bharatiya Janata Party leader Harish Khurana on Monday filed a complaint in the Tis Hazari Court against the wife of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, Sunita Kejriwal for allegedly possessing three voter identity cards. Khurana alleged that Sunita Kejriwal three cards, one listing her as a resident of Sahibabad in Uttar Pradesh, another as a resident of Chandni Chowk in New Delhi, and a third registered in Kolkata.