Advertisement

MP-CG Voting Live Updates: MP-छत्तीसगढ़ में सियासी वॉर, जानें- इस बार किसकी बनेगी सरकार

aajtak.in | 18 नवंबर 2023, 12:04 AM IST

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों आज वोटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं.

MP में दोपहर 3 बजे तक 60.38 फीसदी वोटिंग हुई (फोटो- PTI)

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है. एमपी के इंदौर, दिमनी, झाबुआ और भिंड, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग भी हुई. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
 

12:04 AM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70.59 प्रतिशत वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 70.59 प्रतिशत वोटिंग हुई. जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. राज्य के गरियाबंद जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया, जब मतदान दल मतदान कराकर सुरक्षाकर्मियों के साथ लौट रहा था. चुनाव अधिकारी ने बताया कि 70 सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ. अधिकारी ने कहा कि 70 सीटों पर औसतन 70.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई बूथों से अंतिम डेटा प्राप्त होने में समय लगेगा.
 

12:00 AM (2 वर्ष पहले)

इंदौर में हुई झड़प में 5 लोग घायल

Posted by :- Hemant Pathak

इंदौर जिले के महू क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प में पांच लोग घायल हो गए, जबकि मुरैना जिले के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में झड़प में दो लोग घायल हो गए, जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार, शुक्रवार तड़के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में दो राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक सलमान की मौत हो गई.
 

11:59 PM (2 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 76 फीसदी हुआ मतदान, इन जिलों में बंपर वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश में 76 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान का आंकड़ा 2018 में दर्ज 75 प्रतिशत को पार कर गया है और आगे भी बढ़ सकता है. शुक्रवार को एक ही चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अंतिम आंकड़ा सामने आने से पहले हम कुछ विवरणों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कुछ समय लगेगा. राज्य में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. कुछ स्थानों पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ है. पुलिस ने कहा कि राजनगर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के एक सहयोगी की मौत हो गई. नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में यह शाम 6 बजे तक जारी रहा. सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था. बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र में 80.38 प्रतिशत, लांझी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
 

10:29 PM (2 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में  75.36% मतदान हुआ

Posted by :- Hemant Pathak

छत्तीसगढ़ में 10 बजे तक 70.59%, वोटिंग हुई. जबकि मध्य प्रदेश में 75.36% मतदान हुआ.

Advertisement
6:44 PM (2 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कहां-कितनी वोटिंग हुई

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.20 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा मतदान आगर-मालवा में 82 फीसदी हुआ. जबकि सबसे कम वोटिंग अलीराजपुर में 56 फीसदी हुई. 

नीमच-81.19%, 
रतलाम- 80% 
दतिया- 69.66% 
ग्वालियर- 61.64% 
भोपाल- 59.19%
 

6:32 PM (2 वर्ष पहले)

गरियाबंद में पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सली हमला हुआ है. वहां मतदान करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया गया. इसमें ITBP का एक जवान शहीद हो गया.

5:37 PM (2 वर्ष पहले)

MP-CG में शाम 5 बजे तक हुई बंपर वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16% मतदान हुआ. जबकि छत्तीसगढ़ में 67.48 फीसदी वोटिंग हुई

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ की किस सीट पर कितनी वोटिंग?

Posted by :- Hemant Pathak

छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 55.31% मतदान हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि सबसे ज्यादा मतदान कुरूद और पाटन में हुआ है. कुरुद में 66.4 फीसदी और पाटन में  66.87 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम वोटिंग राजधानी रायपुर में हुई है. यहां वोटिंग सिर्फ 38.2% हुई. पिछले चुनावों के आंकड़ों से पता चलता है कि जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही यह भूपेश बघेल के लिए फायदेमंद होगा.
 

4:06 PM (2 वर्ष पहले)

MP में दोपहर 3 बजे तक 60.38 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 55.31% वोटिंग हुई

Posted by :- Hemant Pathak

MP में दोपहर 3 बजे तक 60.38 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 55.31% वोटिंग हुई. मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे 60.38 फीसदी मतदान हुआ. जबकि छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 55.31% वोटिंग हुई. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान का समय खत्म हो गया है. बैहर, लांजी, परसवाड़ा, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट में मतदान का समय खत्म हो गया है. 


MP में 3 बजे तक कहां कितने फीसदी वोटिंग हुई

भोपाल-45.34%
ग्वालियर- 51.00% 
इंदौर-54.89%
उज्जैन- 61.11% 
नरसिंहपुर- 63.98% 

 

Advertisement
3:20 PM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 38  फीसदी मतदाता ने डाले वोट

Posted by :- Hemant Pathak

छत्तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक करीब 38 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं. वोटर्स में उत्साह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

2:55 PM (2 वर्ष पहले)

इंदौर में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी समर्थक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इंदौर की विधानसभा 4 में मतदान के दौरान कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों में विवाद हो गया. पुलिस ने स्थिति बिगड़ते देख दोनों ही पार्टी के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया.

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, समर्थक की हत्या

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 छतरपुर जिले की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह पर देर रात हमला हुआ. इस दौरान उनके समर्थक सलमान खान की हत्या कर दी गई. कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी इस घटना की दास्तां सुनाते सुनाते जोर जोर से रोने लगे. 

1:50 PM (2 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिग्विजय सिंह ने भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 24, श्यामला हिल्स में स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया. 

1:19 PM (2 वर्ष पहले)

एमपी की महु सीट बवाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मतदान के दौरान एमपी की महु सीट पर बवाल हो गया. यहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में चार लोगों के जख्मी होने की खबर है. 

Advertisement
1:06 PM (2 वर्ष पहले)

रीवा में 99 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रीवा: 99 वर्ष की उम्र में सुरेंद्रमणि त्रिपाठी ने किया मतदान.  

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

कमलनाथ बोले - बीजेपी पुलिस-पैसा-प्रशासन का इस्तेमाल कर रही

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में पुलिस पैसा प्रशासन का इस्तेमाल कर रही. बीजेपी ने कल रात में शराब और पैसे बांटे. मुरैन में एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. वी डी शर्मा के पास अब कुछ कहने को नहीं बचा है. नरोत्तम मिश्रा को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए. पहले वो देखें कि जीत रहे हैं, या नहीं. शिवराज जी कलाकार है, एक्टिंग करेंगे ही वो बेरोजगार नही होगें, चुनाव हारने के बाद एक्टिंग करने मुंबई चले जाएंगे. परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे. कांग्रेस की सरकार बन रही है. जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएगी. 

12:37 PM (2 वर्ष पहले)

MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64%, उज्जैन में 29.14% मतदान हुआ है. 

12:26 PM (2 वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोट डाला. 

फोटो - पॉलोमी साहा
12:24 PM (2 वर्ष पहले)

रामभद्राचार्य जी ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पद्म विभूषित जगत गुरु रामभद्राचार्य जी ने चित्रकूट 61 के मतदान केंद्र 78 में पहुंचकर अपना वोट डाला. 

Advertisement
11:24 AM (2 वर्ष पहले)

भिंड में बीजेपी प्रत्याशी पर पथराव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भिंड के मानहड़ गांव पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर पथराव हुआ है. बचाव में शुक्ला के गनर को हवाई फायर करना पड़ा. मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

11:10 AM (2 वर्ष पहले)

लोरमी में बीजेपी अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार में बहसबाजी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

छत्तीसगढ़ के लोरमी से प्रत्याशी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साओ और कांग्रेस उम्मीदवार सागर सिंह बैंस में पोलिंग बूथ के बाहर ही बहस हो गई. दरअसल, पोलिंग बूथ के सामने डमी ईवीएम मशीन लगी हुई थी. इसे लेकर दोनों उम्मीदवार एक दूसरे पर वोटरों को बरगलाने का आरोप लगा रहे थे. देखते ही देखते दोनों में बहसबाजी होने लगी. इसके बाद लोरमी एसडीएम को बीच बचाव करना पड़ा. 

10:52 AM (2 वर्ष पहले)

मंडला: एमपी के सबसे छोटे वोटर ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मंडला में कैलाश ठाकुर ने वोट डाला. कैलाश की उम्र 18 साल है, लेकिन उनकी लंबाई 30 इंच है.  

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के धमतरी में IED ब्लास्ट, किसी को कोई नुकसान नहीं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
9:47 AM (2 वर्ष पहले)

9 बजे तक MP में 10.4% मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

MP में 9 बजे तक 10.4% मतदान हुआ. वहीं, छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर औसत 5.71% वोटिंग हुई.

Advertisement
9:45 AM (2 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
9:13 AM (2 वर्ष पहले)

महिला स्विंग वोटर्स, बीजेपी को जीत दिलाएंगी- प्रह्लाद पटेल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश की जनता से 100 फीसदी मतदान करने के लक्ष्य को छूने का आग्रह करता हूं. मेरा अनुरोध है मतदाताओं से कि विकास के लिए मिलकर वोट करें. इस दौरान प्रह्लाद पटेल ने दावा किया कि राज्य में पांचवीं बार उनकी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. उन्होंने कहा, कमल नाथ हार रहे हैं, उस क्षेत्र की सातों सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी, 2003 में 173 सीटों से भाजपा जीती थी इस बार भी ऐसा ही होगा. महिला मतदाता इस बार भाजपा को जीत तक पहुंचाएंगी, महिला मतदाता ही स्विंग वोटर्स हैं. 

9:12 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम शिवराज सिंह ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना के साथ बुधनी में मतदान किया. इससे पहले उन्होंने कहा, हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है, मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है. 

9:03 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल बोले- एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:33 AM (2 वर्ष पहले)

कमलनाथ बोले- बीजेपी धर्म को मुद्दा बनाती है

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश के भविष्य का मुद्दा है. मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे. मतदाता सही फैसला करेंगे. जनता भ्रष्टाचार से, बेरोजगारी से किसानों की समस्याओं से, छोटे व्यापारियों की समस्याओं से दुखी है. पूरी तस्वीर प्रदेश की जनता के सामने है. मैं हमेशा आशीर्वाद लेने मंदिर जाता हूं. 14 साल पहले हनुमान मंदिर बनाया था. वहां भी मैं जाता हूं. 

कमलनाथ ने कहा, शराब और पैसा उन्होंने कल बांटा हैं. मुझे 22 -23 जिलों से शिकायतें मिली हैं. लोगों ने वीडियो भेजे. कैसे पैसे और शराब बांटे जा रहे हैं. क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी का है. राम मंदिर का निर्माण तभी हो सका है, जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया तो बीजेपी का शासन था और उनका कर्तव्य था कि वे मंदिर बनाएं. देश के पैसे से मंदिर बनाया. देश के हर व्यक्ति का यह मंदिर है. भाजपा हमेशा धर्म को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है. (इनपुट- अशोक सिंघल)

 

Advertisement
8:30 AM (2 वर्ष पहले)

इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने डाला वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:15 AM (2 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा बोले- अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, आज छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव के अवसर पर समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति व समृद्धि स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें और राज्य को अविरत विकास के मार्ग पर अग्रसर करने वाली सरकार चुनें. आपका प्रत्येक वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा. 

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

पत्नी संग मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिवराज सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी के सीएम शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना के साथ बुधनी में मां नर्मदा नदी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. यहां से वे मतदान केंद्र जा रहे हैं. जहां अपने परिवार के साथ मतदान करेंगे. इस दौरान जब आजतक ने उनसे पूछा कि क्या वे 5वीं बार सीएम बनेंगे. इस पर उन्होंने कहा, ये बीजेपी तय करेगी. मैं एक कार्यकर्ता और जनता का सेवक हूं.

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

एमपी- छत्तीसगढ़ में मतदान जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:05 AM (2 वर्ष पहले)

मैं सीएम की रेस में नहीं- नरोत्तम मिश्रा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. उन्होंने कहा, हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेने जा रहा हूं. बीजेपी के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. कांग्रेस 20 साल से यही दावा कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हमने जो काम किया, उसके आधार पर हमें आत्मविश्वास है कि हम जीतेंगे. बीजेपी चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ रही है. 

Advertisement
8:01 AM (2 वर्ष पहले)

दिमनी में फायरिंग, यहां नरेंद्र तोमर हैं मैदान में

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी की दिमनी सीट पर भी बवाल की खबरें सामने आ रही हैं. मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर मैदान में हैं. यहां के मीरघान गांव में फायरिंग हो गई. हालांकि, हवाई फायरिंग की गई थी. लेकिन इसके बाद भगदड़ मच गई. इसके चलते 2 लोग घायल हो गए. केंद्र पर मतदान जारी है. 

7:48 AM (2 वर्ष पहले)

पहले मतदान, फिर जलपान- अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की. शाह ने कहा, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत की भूमि मध्य प्रदेश की प्रगति और यहां की जनता के हितों की रक्षा सिर्फ एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार ही कर सकती है. मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों और विशेषकर युवा मित्रों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास और सुशासन की यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए आप मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

भिंड: पैसे बांटने के आरोप में निर्दलीय प्रत्याशी को जनता ने पकड़ा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मध्यप्रदेश में मतदान से चंद घंटे पहले अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से हंगामे की खबरें भी सामने आ रही हैं. चंबल के भिंड इलाके में काफी गहमागहमी है. यहां की अटेर विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी को मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया. भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश करैया को पकड़ लिया. करैया पर आरोप है कि वे एक बस्ती में जाकर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे. लोगों ने पैसे छीन लिए और मौके पर आई पुलिस को निर्दलीय प्रत्याशी को हवाले कर दिया. इस दौरान उनके साथ आए कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हुई. हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे भी पहुंचे थे. निर्दलीय प्रत्याशी के पास से बीजेपी प्रत्याशी एवं राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कुछ पेंपलेट भी बरामद हुए हैं.

7:27 AM (2 वर्ष पहले)

झाबुआ में बवाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी के झाबुआ में गुरुवार रात जमकर बवाल हुआ. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव किया गया. 

7:11 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने सभी से वोट डालने की अपील की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
 

Advertisement
7:02 AM (2 वर्ष पहले)

एमपी में वोटिंग शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी की 230 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर लाइन में लग गए हैं. अपनी बारी आने पर ये मतदाता अपना वोट डालेंगे. इस चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि बीजेपी एक बार फिर बाजी मारेगी या कांग्रेस की वापसी होगी. 

6:59 AM (2 वर्ष पहले)

नर्मदापुरम में बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नर्मदापुरम के माखन नगर में भाजपा कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की गई. बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई की मांग की. विवाद को बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने बीएसएफ के जवानों को भारी संख्या में थाने के बाहर तैनात कर दिया.

6:39 AM (2 वर्ष पहले)

इंदौर में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मतदान से एक दिन पहले यानी गुरुवार रात को इंदौर की राऊ विधानसभा क्षेत्र में बवाल देखने को मिला. यहां भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. इन पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. स्थिति अब काबू में बताई जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई है. राऊ से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं भाजपा से मधु वर्मा मैदान में हैं.

दरअसल, मतदान से पूर्व कुछ घंटे पहले एक पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा मतदाताओं को कुछ सामग्री बाटी जा रही थी . जिसको लेकर हुए विवाद के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और मारपीट करने लगे. इसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने क्षेत्र के थाने का घेराव कर हंगामा किया. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. 

6:33 AM (2 वर्ष पहले)

MP: वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
4:53 AM (2 वर्ष पहले)

एमपी की नक्सल प्रभावित सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर  विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी. 
 

Advertisement
4:52 AM (2 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश की हॉट सीटें-

Posted by :- Rishi Kant

-बुदनी से शिवराज सिंह चौहान
-छिंदवाड़ा से कमलनाथ
-दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
-दतिया से नरोत्तम मिश्रा
-नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 
-सीधी से रीती पाठक
-इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय
-जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह
-सतना से गणेश सिंह
-राघौवगढ़ से जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह के पुत्र)
 

4:51 AM (2 वर्ष पहले)

एमपी की सभी 230 सीटों पर वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

एमपी में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 64,626 है. इनमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 17032 हैं. वल्नरेबल मतदान केंद्र 1316 हैं. 5160 केंद्र पर महिला स्टाफ रहेंगी. केंद्रों पर 183 दिव्यांग स्टाफ रहेंगे. 57 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं. सुरक्षा में 700 CAPF की कंपनी, 2 लाख पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. 42000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. 23510 वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाई गई है. 100 मीटर के भीतर न प्रचार होगा, ना किसी तरीके की सामग्री लगा सकेंगे. 847 फ्लाइंग स्क्वायड टीम. 997 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1 एयर एंबुलेंस, 2 हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे. 
 

4:50 AM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ की हॉट सीटें

Posted by :- Rishi Kant

-पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल
-अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंह देव
-लोरमी विधानसभा सीट से अरुण साव 
-जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट से नारायण प्रसाद चंदेल 
-रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल चुनावी
 

4:50 AM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में कुल 1,63,14,479 वोटर्स

Posted by :- Rishi Kant

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1,63,14,479 है. इनमें 81,41,624 पुरुष मतदाता और 81,72,171 महिला मतदाता हैं. वहीं 684 मतदाता थर्ड जेंडर से आते हैं. 18 से 19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या 5,64,968 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,30,909 है. 80+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,58,254 है. 100+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2,161 है. सरकारी नौकरी वाले मतदाताओं की संख्या 15,392 है जबकि 17 एनआरआई मतदाता भी छत्तसीगढ़ के दूसरे चरण में वोटिंग करेंगे.
 

4:50 AM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 22 जिलों की 70 सीटों पर वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 22 जिलों की कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए मैदान में 958 उम्मीदवार हैं. इनमें पुरुष 827, महिला 130 और एक थर्ड जेंडर से एक उम्मीदवार है. मतदान का समय कई सीटों पर अलग- अलग होगा. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. इनके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.