Advertisement

Bihar Election 2025: बिहार में थमा दूसरे चरण का चुनावी प्रचार, आखिरी दिन सभी सियासी दलों ने झोंकी पूरी ताकत

aajtak.in | पटना | 09 नवंबर 2025, 11:06 PM IST

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे थम गया है. इस चरण में 11 नवंबर 2025 को 20 जिलों में 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस फैसले के बाद अब सबकी नजरें मतदान प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो बिहार की आगामी सरकार तय करेगा.

बिहार में थमा चुनावी प्रचार अभियान (Photo: PTI)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार रविवार शाम 6 बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. अब राज्य की नजरें इस मतदान पर टिकी हैं, जो आने वाली सरकार की दिशा तय करेगा.

पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी. एक ओर भाजपा, जेडीयू और एनडीए के नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं, तो दूसरी ओर महागठबंधन के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भी लगातार सभाएं कर मतदाताओं से अपील की.

इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें पुरुष, महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं.

अब जब प्रचार थम चुका है, तो राजनीतिक दलों ने मतदान के दिन बूथ प्रबंधन और समर्थकों को सक्रिय करने की रणनीतियां तैयार कर ली हैं.

यह चुनाव बिहार के लिए बेहद निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि दोनों गठबंधन-एनडीए और महागठबंधन-अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं.

11 नवंबर के मतदान के बाद यह साफ होगा कि जनता ने विकास, रोजगार और शासन के मुद्दों पर किसे चुना है.

10:54 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: बीजेपाी नेता महेश शर्मा बोले – बीते 20 सालों में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुईं

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी नेता महेश शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता अब यह समझ चुकी है कि पिछले 20 वर्षों में राज्य ने अभूतपूर्व विकास किया है. उन्होंने कहा कि “लोगों को आज भी 20 साल पहले का बिहार याद है, जब अराजकता, पिछड़ापन और भय का माहौल था. जब वे उस दौर की तुलना आज के बिहार से करते हैं, तो उन्हें महसूस होता है कि राज्य ने विकास की नई यात्रा शुरू कर दी है.”

 

10:19 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: तेजस्वी का NDA पर हमला

Posted by :- Anurag

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एनडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो संदेश में तेजस्वी का कहना है कि प्रथम चरण के मतदान के बाद एनडीए में बौखलाहट है.

 

 

10:13 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025 LIVE Updates: शांभवी चौधरी बोलीं – तेजस्वी यादव जब डिप्टी सीएम थे तब क्यों नहीं बढ़ाया आरक्षण का दायरा

Posted by :- Anurag

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव सच में आरक्षण का दायरा बढ़ाने के बारे में गंभीर होते, तो वे यह कदम उपमुख्यमंत्री रहते हुए ही उठा सकते थे.

शांभवी चौधरी ने कहा, “तेजस्वी यादव अब आरक्षण की बात कर रहे हैं, लेकिन जब वे बिहार के उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. यह कोई बहुत पुरानी बात नहीं है. तब भी वे सत्ता में थे और पूरी ताकत से काम कर सकते थे.”

 

8:37 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025 LIVE Updates: चिराग पासवान बोले – बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव प्रचार

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के समापन पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पूरा चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से पूरा हुआ, जहां सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत और मेहनत झोंक दी.

चिराग पासवान ने कहा, “मैं खुश हूं कि बिहार में चुनाव प्रचार बहुत शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ. सभी नेताओं ने अपनी क्षमता के अनुसार मेहनत की और जनता के बीच जाकर अपने संदेश पहुंचाए.”

 

Advertisement
7:24 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: बिहार चुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार, पीएम मोदी से लेकर योगी तक मैदान में

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने जमकर प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 रैलियां और पटना में रोड शो किया. अमित शाह ने 36, योगी आदित्यनाथ ने 31, राजनाथ सिंह ने 20 और जेपी नड्डा ने 15 जनसभाएं कीं. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 51 और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सबसे ज्यादा 53 सभाएं कीं. धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और सीआर पाटिल प्रचार मंच से दूर रहकर चुनाव प्रबंधन में जुटे रहे.

इनपुट: शशि भूषण कुमार

6:17 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: चुनाव प्रक्रिया पर मीसा भारती ने उठाए सवाल

Posted by :- Anurag

पटना में आरजेडी की वरिष्ठ नेता मीसा भारती ने कहा कि बिहार में इस बार माहौल पूरी तरह से बदल चुका है. उनके मुताबिक, पहले चरण के मतदान ने यह साफ कर दिया है कि जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन के पक्ष में लहर दिखाई दे रही है.

मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन के नेता और तेजस्वी यादव जनता के बीच रोजगार और विकास जैसे असली मुद्दों पर बात कर रहे हैं.

उन्होंने एनडीए नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुनाव में मुद्दों की बजाय अपशब्दों और अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मीसा ने सवाल उठाया कि आखिर समस्तीपुर में VVPAT पर्चियां कैसे मिलीं और स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद कर दिए गए.

उन्होंने यह भी कहा कि जब ऐसी गड़बड़ियां सामने आती हैं, तो चुनाव आयोग को अपने आरओ को निलंबित करना पड़ता है - जो गंभीर सवाल खड़े करता है.

मीसा भारती ने दावा किया कि सरकार चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए चौकसी बरतें.

 

6:15 PM (3 सप्ताह पहले)

सम्राट चौधरी बोले - बिहार ने तय कर लिया एनडीए की जीत, दो तिहाई से ज़्यादा सीटें आएंगी

Posted by :- Anurag

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा कि बिहार की जनता ने इस बार साफ़ फैसला कर लिया है. उनके मुताबिक, लोगों का मानना है कि राज्य में विकास, स्थिरता और समृद्धि सिर्फ़ एनडीए की सरकार ही दे सकती है.

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और जनता बड़ी संख्या में एनडीए के समर्थन में उतर चुकी है. सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार अभियान अब समाप्त हो चुका है, लेकिन जनता का जोश लगातार बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों का उत्साह इस बात का संकेत है कि एनडीए एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले चरण में 121 में से 100 से ज़्यादा सीटें एनडीए को मिली थीं. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी जनता दो-तिहाई से ज़्यादा सीटें एनडीए को दिलाकर फिर से सत्ता में लाएगी.

इनपुट: शुभम लाल
 

5:51 PM (3 सप्ताह पहले)

शिवराज सिंह चौहान बोले- लालू वही फसल काट रहे हैं जो उन्होंने खुद बोई थी

Posted by :- Anurag

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव इस समय बेहद हताश और निराश हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार के अंदर ही फूट पड़ चुकी है.

चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और छवि को खत्म कर दिया है.

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव अब वही फसल काट रहे हैं जो उन्होंने खुद बोई थी - यानी अपने ही कर्मों का परिणाम झेल रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि महागठबंधन के आधे नेता जेल में हैं और बाकी आधे जमानत पर बाहर हैं.

 

5:35 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 LIVE: तेजस्वी यादव पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कसा तंज

Posted by :- Anurag

अररिया में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “तेजस्वी यादव सिर्फ लालू यादव के बेटे हैं, और कुछ नहीं. क्या लालू यादव का बेटा, जो 9वीं क्लास में फेल हो गया, उसे नौकरी दी जाएगी? एनडीए सरकार सोच रही है कि शायद उसे भी कोई काम दे दिया जाए.”

 

Advertisement
5:16 PM (3 सप्ताह पहले)

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में राजनीतिक मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला किया है. उन

Posted by :- Anurag

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में राजनीतिक मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने 6 नवंबर को बदलाव की शुरुआत की थी और 11 नवंबर को दूसरा कदम उठाएगा. खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  बिहार को बदनाम करने वाली भाषा को जनता मंज़ूर नहीं करेगी.


 

4:20 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025: वोट चोरी विवाद पर बिहार में तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान

Posted by :- Anurag

बिहार चुनावी माहौल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठाया हुआ है. राहुल के वोट चोरी के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इससे कोई चुनाव में फर्क नहीं पड़ेगा.

तेज प्रताप के पूरे बयान को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने दी नसीहत

3:52 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025: पूर्णिया में राहुल गांधी बोले - “मोदी, शाह और चुनाव आयुक्त वोट चुरा रहे हैं”

Posted by :- Anurag

पूर्णिया, बिहार में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये तीनों वोट चुराने की कोशिश में लगे हैं. राहुल ने बिहार के युवाओं और जनरेशन Z से अपील की कि वे मतदान केंद्रों पर सतर्क रहें और वोट चोरी न होने दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश अंबानी-अडानी के लिए काम कर रहे हैं और युवाओं का भविष्य उनसे छीना जा रहा है.


 

3:49 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025: राहुल की यात्रा पर अमित शाह ने किया कटाक्ष

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरवल, बिहार में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक यात्रा की थी जिसका उद्देश्य घुसपैठियों को बचाने जैसा था. उन्होंने कहा कि राहुल कितनी भी यात्राएं कर लें—पटना से इटली तक—फायदा नहीं होगा; सरकार हर घुसपैठिये को देश और बिहार से बाहर निकालेगी. 

गृहमंत्री शाह ने यह भी कहा कि राहुल बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में ज़्यादा चिंतित दिखते हैं, जबकि बिहार के युवाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

 

1:08 PM (3 सप्ताह पहले)

'फिर बनेगी NDA की सरकार और नीतीश बनेंगे मुख्यमंत्री', बोले चिराग पासवान

Posted by :- Yogesh

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चिराग पासवान ने आज तक से बातचीत में एनडीए की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि 14 नवंबर के नतीजे एनडीए के पक्ष में आएंगे और जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने प्रोपेगेंडा फैलाया था और संविधान को खतरे में बताया था. इस बार भी विपक्ष बिहार में झूठ फैला रहा है, लेकिन जनता सब जानती है. चिराग ने मतदाताओं से अपील की कि वे सोच-समझकर वोट दें और गलत बटन न दबाएं.

Advertisement
12:58 PM (3 सप्ताह पहले)

'डबल इंजन की सरकार से धुआं निकलना शुरू हो गया है', बोले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

Posted by :- Yogesh

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दावा किया है कि बिहार में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है और अब डबल इंजन की सरकार से धुआं निकलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की डबल इंजन सरकार अब पूरी तरह फेल हो चुकी है.

12:54 PM (3 सप्ताह पहले)

सम्राट चौधरी का नामांकन रद्द करने और पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC में दाखिल

Posted by :- Yogesh

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नामांकन रद्द करने और उनको पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गई है. याचिका में चौधरी के चुनावी नामांकन के हलफनामे में उम्र गलत बताने का आरोप लगाते हुए नामांकन रद्द करने और FIR दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि सम्राट चौधरी ने साल 1995 मे एक आपराधिक मामले में अपनी उम्र 15 साल बताई थी, जबकि पांच साल बाद 1999 के चुनाव में अपनी उम्र 25 साल होने का दावा किया. याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि सम्राट चौधरी के साल 2020 और 2025 के चुनावी हलफनामे में भी उम्र का विरोधाभास है.

12:21 PM (3 सप्ताह पहले)

बिहार पहुंचे आंध्र प्रदेश के आईटी और शिक्षा मंत्री नारा लोकेश

Posted by :- Yogesh

आंध्र प्रदेश के आईटी और शिक्षा मंत्री नारा लोकेश बिहार पहुंचे हैं. एनडीए के सभी बड़े चेहरे बिहार चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. नारा लोकेश ने कहा, 'बिहार में 'नानी' फार्मूला काम कर रहा है यानी नरेंद्र और नीतीश की जोड़ी एक बार फिर सरकार बनाएगी. तेजस्वी का एक करोड़ सरकारी नौकरी का वादा और हर परिवार में एक सरकारी नौकरी का वादा अनरियलिस्टिक है. ये सब चुनावी नारे हैं. एनडीए सरकार एक करोड़ नौकरी और रोजगार देगी. एनडीए के सभी बड़े नेता आ रहे हैं. हम कोई घटक नहीं, हम एक परिवार हैं. एनडीए परिवार है इसलिए बिहार चुनाव में सब एक-दूसरे को मजबूती देने में जुटे हैं. बिहार ने जंगल राज देखा है और मुझे लगता है अब बिहार जंगल राज की तरफ नहीं लौटेगा.' मोकामा की घटना पर नारा लोकेश ने कहा, 'एक-दो घटनाओं से कोई परसेप्शन नहीं बनाया जाना चाहिए. इक्की- दुक्की घटनाएं हो जाती हैं.'

11:10 AM (3 सप्ताह पहले)

'NDA के खेमे में साफ दिख रहा हार का डर', बोले पवन खेड़ा

Posted by :- Yogesh

बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के जाने का डर अब एनडीए खेमे में साफ दिखने लगा है. पवन खेड़ा ने कहा, 'पता कर लीजिए... मंत्रियों के घर खाली होने लगे हैं... फाइलें चोरी हो रही हैं... अगर किसी सरकारी दफ्तर में आग लग जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. VVPAT पर्चियां कूड़ेदान में मिल रही हैं. ये लोग कुछ भी कर लें, लेकिन बिहार में वोट चोरी नहीं कर पाएंगे. जनता उन्हें रोक रही है और रोकती रहेगी.'

11:04 AM (3 सप्ताह पहले)

'11 साल का हिसाब दे केंद्र', NDA पर तेजस्वी यादव का निशाना

Posted by :- Yogesh

तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन को लेकर कहा, 'माहौल बहुत अच्छा है. प्रधानमंत्री हों या केंद्र के अन्य मंत्री, बिहार में 65% बढ़े हुए आरक्षण पर कोई नहीं बोल रहा है. केंद्र सरकार को 11 साल का हिसाब देना चाहिए था. गुजरात को कितना दिया गया, बिहार को कितना दिया गया. 65% बढ़े हुए आरक्षण को खा गए. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. vvpat की जो भी पर्चियां मिली हैं, कैसे बाहर आईं? सीसीटीवी कैमरे का वीडियो गायब कर दिया जा रहा है. हमारी पार्टी ने इस घटना पर ट्वीट भी किया है. इलेक्शन कमीशन को इसको देखना होगा. वोट चोरी इन्हें करने दीजिए. जनता पूरा वोट हमें दे रही है.'

Advertisement
8:45 AM (3 सप्ताह पहले)

4109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया, जल्द खत्म हो जाएगा मतदान

Posted by :- Yogesh

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए 45 हजार 399 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. सुरक्षा कारणों से इन संवेदनशील बूथों पर वोटिंग का समय घटाया गया है. इनमें 19 विधानसभा सीटों के 4003 बूथों पर शाम 4 बजे तक और बोधगया के 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. बाकी 41 हजार 290 बूथों पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. संवेदनशील घोषित किए गए 4109 बूथों में कटोरिया के 121, बेलहर के 140, चैनपुर के 430, चेनारी के 62, गोह के 25, नवीनगर के 26, कुटुंबा के 169, औरंगाबाद के 57, रफीगंज के 125, गुरुआ के 12, शेरघाटी के 48, इमामगंज के 354, बाराचट्टी के 36, रजौली के 399, गोविंदपुर के 404, सिकंदरा के 376, जमुई के 396, झाझा के 413 और चकाई के 410 बूथ शामिल हैं.

8:43 AM (3 सप्ताह पहले)

दूसरे चरण में 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर मैदान में

Posted by :- Yogesh

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1165 पुरुष उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनके साथ 136 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जबकि एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में अपनी किस्मत आजमा रहा है. 122 सीटों पर होने वाले इस चरण के मतदान में सभी उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 11 नवंबर को वोटिंग के जरिए होगा.

7:45 AM (3 सप्ताह पहले)

CM योगी आज चार विधानसभा सीटों पर करेंगे रैलियां

Posted by :- Yogesh


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीमांचल और मिथिलांचल के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली रैली सुबह 10:30 बजे अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में होगी. इसके बाद वे 11:35 बजे नरपतगंज हाई स्कूल स्टेडियम, अररिया में दूसरी सभा करेंगे. तीसरी जनसभा 12:30 बजे भीमपुर, छातापुर विधानसभा क्षेत्र में और चौथी 1:35 बजे गांधी नगर, सिमरी, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में होगी.

7:43 AM (3 सप्ताह पहले)

अमित शाह की आज दो बड़ी रैलियां

Posted by :- Yogesh

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा दोपहर 12:45 बजे सासाराम के फजलगंज स्टेडियम ग्राउंड में होगी, जिसमें चेनारी, सासाराम, करगहर और डेहरी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. दूसरी सभा 2:15 बजे अरवल के मधुशर्मा मेला ग्राउंड में होगी, जो अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों के लिए आयोजित है.

7:34 AM (3 सप्ताह पहले)

'...अब पूरी तरह लालटेन-मुक्त होगा बिहार', BJP बिहार का ट्वीट

Posted by :- Yogesh

बीजेपी बिहार ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मुफ्त बिजली, रोशन बिहार- अब पूरी तरह लालटेन-मुक्त होगा बिहार'.