‘वोट चोरी मुद्दे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जनता खुद समझदार है', राहुल के आरोपों पर तेज प्रताप की नसीहत

राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने नसीहत दे डाली है. तेज प्रताप कहना है कि ये बातें चुनावी माहौल में बेअसर हैं. इन सबका कोई फायदा नहीं होने वाला है. उनका कहना है कि जनता अपने विवेक से वोट डालेगी.

Advertisement
तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान से चुनाव में कुछ नहीं बदलेगा (Photo: PTI) तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान से चुनाव में कुछ नहीं बदलेगा (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

Tej Pratap Yadav on Rahul Gandhi: बिहार में अगले दो दिनों में दूसरे चरण के लिए मतदान होने वाला है. 11 नवंबर को मतदान होने वाला है. मतदान से पहले जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वोट चोरी के मुद्दे पर नसीहत दी है. 

तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी के वोट चोरी का मुद्दा बेअसर है. इस चुनावी माहौल में इन सब बातों से कोई फायदा होने वाला नहीं है. 

Advertisement

तेज प्रताप का यह बयान उस समय आया है जब कांग्रेस लगातार चुनावों में ईवीएम और वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है.

दूसरे चरण में मतदान

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी. इन जिलों में कई जानकार और बड़े नेता चुनाव मैदान में हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री भी शामिल हैं. मतदान से पहले प्रचार अभियान रविवार शाम तक चलेगा और उसके बाद किसी भी तरह की रैली या सभा पर रोक लग जाएगी.

चुनावी तैयारी और लक्ष्य

इस चरण में 3.7 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे. चुनाव आयोग ने सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'अब तो हर कोई दुश्मन जैसा...' Y प्लस सिक्योरिटी मिलने के बाद पहली बार बोले तेज प्रताप

Advertisement

चुनावी माहौल और विपक्ष की रणनीति

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां वोटिंग प्रक्रिया को लेकर सवाल करती रही हैं, पर तेज प्रताप यादव इसके असर को कम आंकते हैं. उनका मानना है कि जनता अपनी समझ और विवेक से वोट करेगी.

राहुल का आरोप- “बिहार के युवाओं का भविष्य चुराने में जुटी मोदी-नीतीश सरकार”

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैं हार नहीं मानूंगा. मैं साफ़ कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चुरा रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश जारी है...”

इनपुट: शुभम लाल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement