MP Board MPBSE 10th 12th Result 2025, Mpbse.nic.in LIVE Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. छात्र Aajtak.in पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट की जांच कर सकेंगे. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री डॉ. सीएम यादव ने रिजल्ट की घोषणा की है.
एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% प्रतिशत और 12वीं का रिजल्ट 92.73 प्रतिशत रहा है. मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रज्ञा जायसवाल के 500 में से 500 अंक आए हैं. प्रज्ञा जायसवाल मध्य प्रदेश सिंगरौली के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं.
MP Board 10th Result Direct Link
MP Board 12th Result Direct Link
MPBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 12 की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं. MP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके देखी जा सकती है.
How To Check MP Board Result On Aajtak.in?
स्टेप 1: एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th High School Result 2025' या 'MPBSE Class 12th Inter Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, यहां से 'MP Board Result Marksheet' की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
How To Check MP Board Result On Official Website?
रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'MP Board 10th Result 2025' या 'MP Board 12th Result 2025' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करके प्रिंटआउट ले सकेंगे.
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा, जो बाद में MPBSE द्वारा आयोजित की जाएगी. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परिणाम वेबसाइट पर पंजीकरण करके परिणाम जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा (12वीं) में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 नंबर लाकर टॉप किया है.
पहला स्थान: प्रियल द्विवेदी (सतना) - 492 नंबर
दूसरा स्थान : हर्ष पांडे (सतना) - 490 नंबर
दूसरा स्थान: सरफराज पटेल (धार) - 490 नंबर
तीसरा स्थान: मन्दाकिनी पांडे (रीवा) - 489 नंबर
चौथा स्थान: यश सूर्यन (दतिया) - 488 नंबर
MP Board 12th Result 2025 LIVE: ब्लाइंड/मानसिक रूप से दिव्यांग (सीडब्ल्यूएसएन-विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) छात्रों की कैटेगरी में ग्वालियर के शिव गुप्ता ने 500 में से 443 नंबर लाकर टॉप किया है. वहीं नरसिंगपुर की खुशी कश्यप ने 433 नंबर लाकर दूसरा और इंदौर की दिवि खरे ने 348 नंबर लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ें: MP Board 10th Result 2025 Toppers List: ये हैं एमपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स, किसी के पूरे 500/500 तो किसी के 499 नंबर
रैंक 1: प्रज्ञा जायसवाल (सतना) - 500 नंबर
रैंक 2: आयुष द्विवेदी (रीवा)- 499 नंबर
रैंक 3: शैजाह फातिमा (जबलपुर) - 498 नंबर
रैंक 4: मानसी साहू (सीधी) - 497 नंबर
रैंक 4: सुहानी प्रजापति (उज्जैन) - 497 नंबर
रैंक 4: शिवांशी पांडे (सतना) - 497 नंबर
रैंक 4: अंजलि शर्मा (रीवा) - 497 नंबर
रैंक 5: सुम्बुल खान (सागर) - 496 नंबर
रैंक 5: तरन्नुम रगरेज (दमोह) - 496 नंबर
रैंक 5: अनिमेष वर्मा (रीवा) - 496 नंबर
रैंक 5: अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली) - 496 नंबर
रैंक 5: प्राची कौरव (नरसिंगपुर) - 496 नंबर
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल मध्य प्रदेश सिंगरौली के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं.
कक्षा 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने पूरे राज्य में टॉप किया है. प्रियल के हिंदी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. अंग्रेजी में प्रियल के 100 में से 77 मार्क्स आए हैं. वहीं, गणित विषय में प्रियल के 98 में से 78 अंक आए हैं. फिजिक्स में प्रियल 97 में से 67 अंक लेकर आई हैं और केमिस्ट्री में प्रियल के 100 में से 70 अंक आए हैं.
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 76.22 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 92.73 प्रतिशत रहा है.
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है. प्रज्ञा ने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त किए हैं. आप नीचे प्रज्ञा की प्रोविजनल मार्कशीट देख सकते हैं.
How To Check MP Board Result On Aajtak.in?
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th High School Result 2025' या 'MPBSE Class 12th Inter Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, यहां से 'MP Board Result Marksheet' की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. छात्र Aajtak.in पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट की जांच कर सकेंगे. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री डॉक्टर सीएम यादव पहुंच चुके हैं, थोड़ी ही देर में वे रिजल्ट की घोषणा करेंगे, जिसमें कुल पास प्रतिशत आदि डिटेल्स शेयर की जाएगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स Aajtak.in पर चेक कर सकते हैं. स्कोर कार्ड देखने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
पिछले साल (2024) एमपी बॉर्ड 10वीं-12वीं टॉपर लिस्ट के अनुसार, कक्षा 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था, जबकि 12वीं में जयंत यादव, अंशिका मिश्रा और मुस्कान दांगी ने रैंक-1 हासिल की थी.
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग को चेक करते रहें.
अगर स्टूडेंट्स किसी विषय में फेल हो गए हैं तो इस साल वे कम्पार्टमेंट एग्जाम नहीं दे पाएंगे. अगर वे अपने अंक सुधारना चाहते हैं तो उन्हें जुलाई में पूरी परीक्षा दोबारा देनी होगी. नई शिक्षी नीति के तहत एग्जाम का रूल चेंज किया गया है. इसके अनुसार, छात्र अगर अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो दोबारा होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने में बस आधे घंटे का समय बचा है.
रिजल्ट जारी होने में बस एक घंटे का समय बचा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जानकारी दी है एमपी बोर्ड हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम 6 मई को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर जारी होंगे.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड रिजल्ट के लिए पहले शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया था, लेकिन अब एमपी बोर्ड रिजल्ट सुबह 10 बजे ही घोषित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ट्वीट के जरिए टाइमिंग में बदलाव की जानकारी दी है.
अब अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें. यदि आपके पास खाता नहीं है, तो नया खाता बना लें.
इसके बाद "एजुकेशन" या "रिजल्ट" सेक्शन में एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें.
रिजल्ट आपके फोन पर अपडेट हो जाएगा.
Best High Salary Courses: 12वीं के बाद करें ये कोर्स, आसानी से मिल सकता है लाखों का पैकेज
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर बस डेढ़ घंटे का समय बचा है. ऐसे में छात्र अपना एडमिट कार्ड निकालकर रखें ताकि रिजल्ट जारी होते ही रोल नंबर के जरिए तुरंत स्कोर कार्ड चेक किया जा सके.
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा, aajtak.in और डिजिलॉकर के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री द्वारा औपचारिक घोषणा की जाएगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में यदि छात्रों को कम अंक प्राप्त होते हैं या वे मुख्य परीक्षा में असफल हो जाते हैं, तो उन्हें जुलाई में दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. यह नई व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अंतर्गत लागू की गई है, ताकि छात्रों को अपनी शैक्षणिक प्रगति सुधारने का एक और मौका मिल सके.
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स उसे एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in और Aajtak.in पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट की घोषणा सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में घोषित किया जाएगा.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th High School Result 2025' या 'MPBSE Class 12th Inter Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, यहां से 'MP Board Result Marksheet' की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in भी मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में छात्र Aajtak.in की वेबसाइट पर भी एक क्लिक में अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को बस अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
इस साल 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 10वीं और 7 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है. 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थीं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा, aajtak.in और डिजिलॉकर के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री द्वारा औपचारिक घोषणा की जाएगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 आज यानी 06 मई (मंगलवार) को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाउस में नतीजों का ऐलान करेंगे.