Advertisement

JAC 12th Arts Result Live: 95.62% पास, देव तिवारी बने टॉपर, JAC बोर्ड 12वीं आर्ट्स में रांची के छात्रों ने मारी बाजी

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 जून 2025, 12:35 PM IST

How To Check Jharkhand Board 12th Arts Result Out: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं. इस बार छात्रों की सुविधा के लिए Aajtak.in भी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट होस्ट कर रहा है.

Jharkhand Board 12th Arts Result 2025 Live Updates

Jharkhand Board 12th Result 2025 Live: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. छात्र लंबे समय से अपने रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे. झारखंड बोर्ड पहले ही कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे 31 मई को घोषित कर चुका है और अब आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस साल कुल 95.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम से पास हुए हैं.

Direct Link To Check Jharkhand Board 12th Arts Result 2025

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स की सूची में इस वर्ष देव तिवारी ने बाज़ी मारी है. उन्होंने प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल से परीक्षा देकर कुल 481 अंक प्राप्त किए हैं और टॉपर बने हैं. दूसरे स्थान पर रहीं प्रेरणा कुमारी, जिन्होंने 470 अंक हासिल किए हैं. वे प्लस 2 हाई स्कूल, पदमा, हजारीबाग की छात्रा हैं.

तीसरे स्थान की बात करें तो इस बार दो छात्रों ने समान अंक प्राप्त कर यह स्थान साझा किया है. सूरज कुमार दास ने 466अंक के साथ प्लस 2 हाई स्कूल, राजमहल से यह स्थान पाया है. वहीं कुमारी रीतिंबरा ने भी 466 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर हैं, वे कुन्हारलालो की छात्रा हैं. 

Aajtak.in पर चेक करें रिजल्ट

छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं. इस बार छात्रों की सुविधा के लिए Aajtak.in भी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. इसलिए छात्र Aajtak की वेबसाइट पर जाकर भी रोल नंबर और रोल कोड डालकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. 

Direct Link To Check Jharkhand Board 12th Arts Result 2025

3:12 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 2,27,222 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें 2,17,273 पास हुए हैं. 107867 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 104314 ने सेकेंड डिवीजन और 5091 छात्रों ने थर्ड डिवीजन प्राप्त की है.

2:54 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में पास हुए 2 लाख से ज्यादा छात्र

Posted by :- Pallavi Pathak

कुल पास होने वाले छात्र: 2,17,273
कुल परीक्षा देने वाले छात्र: 2,27,222
कुल रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र: 2,28,959

2:45 PM (6 महीने पहले)

इस डायरेक्ट लिंक पर एक क्लिक में चेक करें झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check Jharkhand Board 12th Arts Result 2025

यह भी पढ़ें: JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित, Aajtak.in पर एक्टिव हुआ लिंक

2:42 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Arts Second Topper: झारखंड बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट में दूसरे स्थान पर हजारीबाग की प्रेरणा कुमारी

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स की सूची में इस वर्ष देव तिवारी ने बाज़ी मारी है. उन्होंने प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल से परीक्षा देकर कुल 481 अंक प्राप्त किए हैं और टॉपर बने हैं. दूसरे स्थान पर रहीं प्रेरणा कुमारी, जिन्होंने 470 अंक हासिल किए हैं. वे प्लस 2 हाई स्कूल, पदमा, हजारीबाग की छात्रा हैं.

Advertisement
2:35 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Arts Result 2025: पिछले पांच सालों में कैसा रहा है झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले पांच सालों में झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा है-

2:30 PM (6 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Arts Toppers List: देव तिवारी का पहला स्थान

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में इस साल देव तिवारी ने टॉप किया है. देव के कुल 481 मार्क्स आए हैं. उन्होंने JK हाई स्कूल राजमहल से पढ़ाई की है.

2:26 PM (6 महीने पहले)

कैसा रहा इस साल का झारखंड बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 2,27,222 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें 2,17,273 पास हुए हैं. इस साल आर्ट्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 95.62% रहा है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले काफी अच्छा माना जा सकता है.

2:24 PM (6 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Arts Result 2025: रांची के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल झारखंड बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट में रांची के छात्रों ने बाजी मारी है. रांची से कुल 23745 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, इसमें से कुल 22946 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

2:20 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Arts Result Out: झारखंड बोर्ड आर्ट्स का परिणाम जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम जारी हो चुका है.

Advertisement
2:14 PM (6 महीने पहले)

JAC Arts Result 2025: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • Aajtak.in
  • jacresults.com
  • jac.jharkhand.gov.in
2:09 PM (6 महीने पहले)

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट चेक का डायरेक्ट लिंक यहां देखें

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट स्टूडेंट्स इस डायरेक्ट लिंक पर देख सकेंगे. कुछ ही देर में नतीजे जारी होने वाले हैं.

Direct Link To Check Jharkhand Board 12th Arts Result 2025

2:07 PM (6 महीने पहले)

जारी होने वाला है झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

कुछ ही देर में झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम जारी होने वाला है. समय पर सही अपडेट्स जानने के लिए छात्र इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

1:59 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Arts Result 2025: शुरू होेने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस शरू होने वाली है. इस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड पास प्रतिशत, जिलेवार विवरण, लिंगवार प्रदर्शन और अन्य जानकारी भी शेयर करेगा. 

1:54 PM (6 महीने पहले)

JAC Result 2025: इस साल झारखंड बोर्ड कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत इतना रहा है

Posted by :- Pallavi Pathak
  • कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट - 91.92%
  • साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट - 79.26%
Advertisement
1:35 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th 2025: आधे घंटे में शुरू होगी झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस अगले आधे घंटे में शुरू हो जाएगी. जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा रिजल्ट जारी करेंगे.

12:59 PM (6 महीने पहले)

2:15 बजे एक्टिव होगा रिजल्ट चेक करने का लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दोपहर 2 बजे 12वीं आर्ट्स का परिणाम घोषित किया जाएगा और रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 2:15 बजे से उपलब्ध होगा।
 

11:40 AM (6 महीने पहले)

दोबारा चेक करा सकेंगे आर्ट्स की उत्तरपुस्तिकाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए शुल्क देना होगा. बोर्ड रिजल्ट जारी करने के साथ ही पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की तारीख और शुल्क आदि की जानकारी देगा.

11:11 AM (6 महीने पहले)

How To Check JAC 12th Arts Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' या 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4:  होम स्क्रीन पर 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

10:48 AM (6 महीने पहले)

Jharkhand Art Result Today: पास होने के लिए 33% अंक जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना जरूरी है.
 

Advertisement
10:26 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Results: पिछले साल कैसा था रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले शैक्षणिक सत्र की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 93.7% छात्र पास हुए थे, जो अन्य स्ट्रीम्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि आर्ट्स के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहेगा.

10:02 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result 2025: इस साल कब हुई थीं परीक्षाएं?

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के लाखों छात्र शामिल हुए थे. अब सभी स्ट्रीम्स के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं.

9:56 AM (6 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Arts Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 95.97% छात्र पास हुए थे, जो साइंस (87.80%) और कॉमर्स (90.60%) की तुलना में बेहतर रहा था. आर्ट्स के नतीजे जारी होने के बाद इस साल देखना होगा कि कौन-सी स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है.

9:45 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Arts: पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट और Aajtak.in पर एक्टिव हो जाएगा.

9:06 AM (6 महीने पहले)

ये है झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check Jharkhand Board 12th Arts Result 2025

Advertisement
8:44 AM (6 महीने पहले)

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट:

Posted by :- Pallavi Pathak

 

Step 1- रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
Step 2- इसके बाद 'Intermediate Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- आर्ट्स स्ट्रीम सेलेक्ट करें.
Step 4- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
Step 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

8:28 AM (6 महीने पहले)

Aajtak.in पर मिलेगा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in भी झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का परिणाम होस्ट कर रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स Aajtak की वेबसाइट पर भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

8:11 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Arts Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

इससे पहले 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे 31 मई को जारी किए जा चुके हैं, आज 12वीं आर्ट्स के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.

8:10 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result 2025: कहां देख सकेंगे आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्र अपना रिजल्ट JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और results.digilocker.gov.in या Aajtak.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं.

8:09 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Arts Result 2025 Today: आज आएगा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज, 5 जून को दोपहर 2:15 बजे कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित करेगा.