IB ACIO Tier 2 Result 2021: टियर 2 एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

IB ACIO Tier 2 Result 2021 @mha.gov.in: जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर pdf में उपलब्ध है, उन्हें साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्‍यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्‍टर्ड ईमेल ID पर भेजा जाएगा.

Advertisement
IB ACIO Tier II Result 2021: IB ACIO Tier II Result 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • रिजल्‍ट टियर 2 एग्‍जाम के लिए जारी किए गए हैं
  • चयनित उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू के लिए आमंत्रित होंगे

IB ACIO Tier 2 Result 2021 @mha.gov.in: गृह मंत्रालय (MHA) ने असिस्‍टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II/ कार्यकारी के पद के लिए आयोजित IB ACIO Tier 2 परीक्षा का रिजल्‍अ जारी कर दिया है. परीक्षा 18 से 20 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थी. रिजल्‍ट IB ACIO Tier 1 परीक्षा और 25 जुलाई 2021 को आयोजित Tier-II परीक्षा में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. उम्‍मीदवार mha.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें.

Advertisement

जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर विजिट करें और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर जाएं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए IB ACIO Tier 2 Result का डायरेक्‍ट लिंक नीचे भी दिया गया है. रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं. उम्‍मीदवार अपना रोल नंबर जारी रिजल्‍ट में चेक करें और रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर pdf में उपलब्ध है, उन्हें साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्‍यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्‍टर्ड ईमेल ID पर भेजा जाएगा. IB ACIO भर्ती का आयोजन असिस्‍टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II समेत अन्‍य की 2000 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है. उम्मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी. अन्‍य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement