CHSE Odisha HSE 12th Result 2023 Out: ओडिशा 12वीं साइंस में 84.93% और कॉमर्स में 81.12% पास, लड़कियां रहीं अव्वल

CHSE Odisha HSE Plus Two 12th Result 2023 Declared on chseodisha.nic.in: इस साल करीब साढ़े तीन लाख छात्रों ने ओडिशा बोर्ड 12वीं बोर्ड एग्जाम दिया था. बोर्ड ने 10 अप्रैल को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था.

Advertisement
CHSE Odisha HSE Plus Two 12th Result 2023 CHSE Odisha HSE Plus Two 12th Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

CHSE Odisha HSE Plus Two 12th Result 2023 Declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा ने 12वीं बोर्ड साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. इस साल ओडिशा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 81.12% और साइंस स्ट्रीम में 84.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जो छात्र इस साल ओडिशा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इस साल करीब साढ़े तीन लाख छात्रों ने ओडिशा बोर्ड से 12वीं (CHSE Odisha HSE Plus Two Board Exam 2023) बोर्ड परीक्षा दी थी. बोर्ड ने 10 अप्रैल को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था. रिजल्ट 31 मई 2023 को जारी किया गया है. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

CHSE Odisha 12th Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की ऊपर बताई गई वेबसाइट खोलें.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CHSE Odisha 12th HSE +2 result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्ट्रीम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की हार्ड कॉपी लेकर रख लें.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement

ओडिशा 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल ओडिशा प्लस टू यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 92,950 छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें 78,938 छात्र पास हुए हैं यानी 84.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. दोनों स्ट्रीम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. 12वीं साइंस स्ट्रीम में 85.67% लड़कियां और 84.28% लड़के पास हुए हैं. इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में 83.87% लड़कियां और 79.52 लड़के पास हुए हैं. ओडिशा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 81.12 रहा है.

कब आएगा ओडिशा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट?
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) के अध्यक्ष जून के दूसरे सप्ताह में ओडिशा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 2023 जारी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 08 जून 2023 को आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement