AU Entrance Result 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने जारी किए UGAT 2021 रिजल्‍ट, ऐसें करें चेक

AU UGAT 2021, AU Entrance Result 2021: रिजल्‍ट अभी केवल दो विषयों के लिए जारी किए गए हैं, यानी BSc जीव विज्ञान और BSc गणित के रिजल्‍ट चेक करने के लिए उपलब्‍ध हैं. एंट्रेंस एग्‍जाम 18 से 30 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित किया गया था. उम्‍मीदवार फौरन aupravesh2021.com पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें.

Advertisement
AU UGAT 2021 Result: AU UGAT 2021 Result:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • एग्‍जाम 18 से 30 अक्‍टूबर तक आयोजित हुए थे
  • एडमिशन के लिए काउंसलिंग जल्‍द शुरू की जाएगी

AU UGAT 2021, AU Entrance Result 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने AU एंट्रेंस एग्‍जाम 2021 के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. AU UGAT 2021 में शामिल हुए उम्‍मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट अभी केवल दो विषयों के लिए जारी किए गए हैं, यानी BSc जीव विज्ञान और BSc गणित के रिजल्‍ट चेक करने के लिए उपलब्‍ध हैं. एंट्रेंस एग्‍जाम 18 से 30 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित किया गया था. उम्‍मीदवार फौरन aupravesh2021.com पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें.

Advertisement

AU UGAT Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर दिख रहे एडमिशन 2021 पोर्टल पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने सब्‍जेक्‍ट का चुनाव कर रिजल्‍ट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 5: स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने रिजल्‍ट प्राप्त कर सकते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय इस सप्ताह के अंत तक अन्य विषयों के परिणाम जारी कर सकता है. यूजी पाठ्यक्रमों के तहत उपलब्ध 7000 से अधिक सीटों के लिए लगभग 50,000 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

UGAT 2021 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी जल्‍द जारी होगी. सीटों का अलॉटमेंट पूरी तरह से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरे गए च्‍वाइस और विकल्पों पर आधारित होगा. एडमिशन से जुड़ी कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement