scorecardresearch
 

NEET UG: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों का कमाल, 496 छात्रों ने किया नीट क्वालिफाई

NEET UG 2021: दिल्ली सरकार के स्कूलों के कुल 496 छात्रों ने इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के लिए क्वालिफाई किया है, जिनमें से 51 एक ही स्कूल से हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

NEET UG 2021: दिल्ली सरकार के स्कूलों के कुल 496 छात्रों ने इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के लिए क्वालीफाई किया है, इनमें से 51 एक ही स्कूल से हैं. इस बारे में दिल्ली के श‍िक्षामंत्री ने खुद ट्वीट करके छात्रों को बधाई दी है. बता दें कि 720 में से 700 अंक हासिल करने वाले कुशाल गर्ग ने 165वीं रैंक हासिल की है और एम्स में भी सीट हासिल की है. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके कहा कि हमारे बच्चे ही देश का भविष्य हैं, उनकी सफलता में ही देश की तरक़्क़ी है. मुझे बेहद ख़ुशी है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भारत का उज्ज्वल भविष्य तैयार हो रहा है. उन्होंने कुशाल गर्ग को भी नीट टॉप करने पर बधाई दी. 

उन्होंने ट्व‍िटर पर लिखा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के कई छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया है. कुछ साल पहले तक यह अकल्पनीय था. मैं छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देता हूं. साथ में, आपने दिखाया है कि "यह संभव है". वहीं मनीष सिसोदिया ने भी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

दिल्ली सरकार के एक स्कूल के छात्र कुशाल गर्ग द्वारा भी इतिहास रचा गया. उसने 720 में से 700 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 165 हासिल करके एम्स में सीट सुरक्षित की है. उनके पिता 10 वीं पास और बढ़ई हैं, वहीं माँ 12 वीं पास गृहिणी हैं.

Advertisement

बता दें कि नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) की काउंसलिंग जल्द शुरू होने वाली है. मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड का इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) सहित राज्य और केंद्रीय काउंसलिंग समितियों ने अभी तक काउंसलिंग डेट्स की घोषणा नहीं की है. लेकिन MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शॉर्ट नोटिस में जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन काउंसलिंग जल्‍द शुरू होगी.

काउंसलिंग MBBS, BDS, AYUSH, BVSC और AH और B.Sc नर्सिंग कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. नीट काउंसलिंग के तहत जिन छात्रों को सीट अलॉट होगी उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके और नियत तारीख से पहले सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करके सीटों को स्वीकार करना होगा. 

ऑल इंडिया लेवल (AIQ) और राज्य स्तर पर सीटों के आवंटन की सुविधा के लिए NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कई दौर होंगे. मानदंडों के अनुसार, प्रत्येक भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेज में कुल सीटों का 15 प्रतिशत और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटें नीट 2021 काउंसलिंग के लिए आरक्षित हैं.

 

Advertisement
Advertisement