कल यानी शुक्रवार को CUET 2022 की परीक्षा होने वाली है. जिसे लेकर परीक्षा देने वाले छात्रों में काफी चिंता है. इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ 86 और विश्वविद्यालय CUET की परीक्षा के आधार पर छात्रों को दाखिला देगें. परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में काफी सवाल हैं. परीक्षा को लेकर छात्र काखी घबराए हैं, जिसे दूर करने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने आजतक से खास बात-चीत की. योगेश सिंह ने आजतक को वो सारे सवालों के जवाब दिए जो इस समय छात्रों के मन में हैं. इस वीडियो में देखिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों का क्या संदेश दिया.
On Friday, the exam of CUET will be conducted. This time along with Delhi University, 86 other Universities will admit the students based on the CUET test. For which students are very much nervous and tensed. Aajtak had a special conversation with the VC of Delhi University, where he gave many answers related to the questions Students. watch this video.