Advertisement

Job: केन्‍द्र और राज्‍य सरकार ने इन विभागों में निकली हैं नौकरियां, करें Online Apply

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 27 नवंबर 2020, 9:16 AM IST

बैंक, रेलवे, SSC समेत देशभर के कई सरकारी विभागों में इस समय बंपर नौकरियां निकली हैं. नौकरी की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह अच्‍छा मौका है. जरूरत है सभी नौकरियों की सही जानकारी पाने की, ताकि उम्‍मीदवार अपने मतलब की नौकरी के लिए अप्‍लाई कर सकें. इसी समस्‍या को दूर करने के लिए हम देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह दे रहे हैं. प्रतियोगी उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates
5:59 PM (5 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: यहां है नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 8500 रिक्‍त अप्रेंटिस पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन शुल्‍क अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 300/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

5:34 PM (5 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: ये है निर्धारित आयुुुुुुसीमा

Posted by :- Raviraj Verma

31 अक्टूबर, 2020 तक 20-28 वर्ष की आयु के बीच के उम्‍मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जारी अधिसूचना में कहा गया है, "28 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए है. SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट लागू है."

5:01 PM (5 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: बगैर इंटरव्‍यू के होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

SBI ने जानकारी दी है कि भर्ती के लिए कोई इंटरव्‍यू नहीं होगा और ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार लोकल लैंग्‍वेज परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.

4:29 PM (5 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: 8,500 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन फॉर्म SBI की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इसे 10 दिसंबर को या उससे पहले भर सकते हैं. अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
3:56 PM (5 वर्ष पहले)

Railway SECR Apprentice Recruitment 2020: यहां मिलेगा नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 413 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 01 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

3:34 PM (5 वर्ष पहले)

Railway SECR Apprentice Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

साउथ ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वेल्‍डर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई अन्‍य पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: यहां करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

1:35 PM (5 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों पर मौका

Posted by :- Raviraj Verma

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्‍पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्‍त पद भरे जाने हैं.

12:44 PM (5 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: कब होगा एंट्रेंस एग्‍जाम 

Posted by :- Raviraj Verma

सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है. भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी डेट्स बाद में जारी की जाएंगी.

Advertisement
11:46 AM (5 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा और यदि वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड स्वयं मेडिकल टेस्‍ट कंडक्‍ट करेगा. उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट और आवेदन में बताए गए सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ मतदाता आईडी कार्ड या आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे. 

 

11:14 AM (5 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: स्‍पोर्ट्सपर्सन के लिए जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍पोर्ट्सपर्सन पदों के लिए उम्‍मीदवारों को 15 जनवरी को AOC केंद्र थापर स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, “मुक्केबाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने वरिष्ठ या जूनियर स्तर के राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं. स्क्रीनिंग की तारीख को प्रमाण पत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.”

 

10:47 AM (5 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.

10:14 AM (5 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: होने जा रही है मेगा भर्ती रैली

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्‍पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 

9:47 AM (5 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: यहां मिलेगा नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

Advertisement
9:14 AM (5 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों पर मौका

Posted by :- Raviraj Verma

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्‍पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्‍त पद भरे जाने हैं.

6:32 PM (5 वर्ष पहले)

NHM Assam Recruitment 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन (MD/MS/MDS/DNB) कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लेकिन संबंधित संस्थान या यूनिवर्सिटी का नेशनल मेडिकल कमिशन से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है. भर्ती के लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 38 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 जनवरी 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.

5:13 PM (5 वर्ष पहले)

NHM Assam Recruitment 2020: इतनी है एप्लिकेशन फीस

Posted by :- Raviraj Verma

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 250/- रुपए एप्लिकेशन फीस है जबकि OBC/MOBC/SC/ST (P)/ST(H) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150/- रुपए एप्लिकेशन फीस है. आवेदन शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.

4:48 PM (5 वर्ष पहले)

NHM Assam Recruitment 2020: 400 से ज्यादा पदों पर मौका

Posted by :- Raviraj Verma

नेशनल हेल्‍थ मिशन (NHM) असम ने 400 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रार/डिमॉन्स्ट्रेटर/रेजिडेंट फिजिशियन के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 05 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

4:30 PM (5 वर्ष पहले)

India Post Recruitment 2020: यहां है आधिकारिक नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

 झारखंड, नॉर्थ ईस्टर्न और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
4:14 PM (5 वर्ष पहले)

India Post Recruitment 2020: डाक विभाग में है हजारों पदों पर मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय डाक विभाग (India Post Recruitment) में डाक सेवक के ढाई हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

3:33 PM (5 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment 2020: यहां है नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी तथा ऑनलाइन अप्लाई की लास्‍ट डेट 07 दिसंबर है. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

3:01 PM (5 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों की आवश्‍यकता है. नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्‍टीवर्ड के कुल 50 पदों पर की जानी है. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

2:28 PM (5 वर्ष पहले)

RSMSSB Recruitment 2020: ये है आधिकारिक वेबसाइट

Posted by :- Raviraj Verma

विस्‍तार में जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है जो RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर 08 दिसंबर से शुरू होने जा रहे रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस में अप्‍लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 07 जनवरी 2021 निर्धारित है.

1:51 PM (5 वर्ष पहले)

RSMSSB Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

फॉरेस्‍टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है तथा हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. आवेदन की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं  फॉरेस्‍ट गार्ड पदों पर 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए भी हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धरित की गई है. 

Advertisement
1:21 PM (5 वर्ष पहले)

RSMSSB Recruitment 2020: 10वीं, 12वीं पास के लिए 1128 पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान स्‍टाफ सेलेक्‍शन बोर्ड, जयपुर ने फॉरेस्‍टर और फॉरेस्‍ट गार्ड के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 1128 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए उम्‍मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट से भी गुज़रना होगा.


 

12:45 PM (5 वर्ष पहले)

Bihar Police Constable Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी. सामान्य और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 112/- रुपये का भुगतान करना होगा. योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

12:14 PM (5 वर्ष पहले)

Bihar Police Constable Recruitment 2020: 8 हजार से ज्‍यादा पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 8,415 कांस्‍टेबल पद भरे जाने हैं. बता दें कि चयनित उम्‍मीदवारों को  21,700/— से 69,100/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

11:46 AM (5 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: जरूरी डीटेल्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

अप्‍लाई करने के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा मांगी गई जानकारियां दर्ज करके अपना रजिस्‍ट्रेशन करें. कुल 647 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे. जिसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करते समय फीस भी जमा करनी होगी. अनारक्षित कैटेगरी के लिए फीस 850 रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 175 रुपये हैं. अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.

11:16 AM (5 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: सेलेक्‍शन का प्रोसीजर

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक तथा पंजाब एंड सिंध बैंक में स्‍केल I ऑफिसर के पद नौकरी पाएंगे.

Advertisement
10:59 AM (5 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवारों  की आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्‍मीदवार जिस पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई कर रहे हैं, उसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता होना भी अन‍िवार्य है. पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

10:40 AM (5 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

Posted by :- Raviraj Verma

एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू होने की डेट- 02 नवंबर
अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट- 23 नवंबर
प्रीलिम्‍स ऑनलाइन परीक्षा- 26, 27 दिसंबर
मेन्‍स परीक्षा- 24 जनवरी

10:09 AM (5 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: इन पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्‍स परीक्षा 26 से 27 दिसंबर के बीच होगी जबकि मेन्‍स परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा. भर्ती  Scale I IT Officer, Agricultural Field Officer, Rajbhasha Adhikari, Law Officer, HR/Personnel Officer तथा Marketing Officer के पदों पर की जाएगी.

9:58 AM (5 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 02 नवंबर से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं