scorecardresearch
 

Indian Coast Guard Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए मौका, फिजिकल टेस्‍ट भी होगा जरूरी  

Indian Coast Guard Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी तथा आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 07 दिसंबर है.

Advertisement
X
Indian Coast Guard Recruitment 2020
Indian Coast Guard Recruitment 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उम्‍मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्‍टीवर्ड पदों पर की जानी है
  • कुल 50 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे

Indian Coast Guard Recruitment 2020: Indian Coast Guard (भारतीय तटरक्षक बल) में नाविक के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों की आवश्‍यकता है. आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी जानकारी के आधार पर योग्‍य उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्‍टीवर्ड पदों पर की जानी है तथा कुल 50 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे. उम्‍मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल टेस्‍ट से भी होकर गुजरना होगा जिसमें दौड़, उठक-बैठक और पुशअप्‍स होंगे. फिजिकल टेस्‍ट की पूरी डिटेल्‍स नोटिफिकेशन में मौजूद है.

देखें: आजतक LIVE TV

कैटेगरी वाइस पदों का विवरण
अनारक्षित 20
EWS 05 
OBC 14
SC 08
ST 03
कुल 50 पद

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी तथा आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 07 दिसंबर है. 30 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही एप्लिकेशन दर्ज करने का लिंक लाइव हो जाएगा.

Advertisement

सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी स्‍कूल से 10वीं में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित कैटेगरी और स्‍पोर्ट्स कोटा के तहत आने वाले उम्‍मीदवारों के लिए मिनिमम मार्क्स में 5प्रतिशत की छूट भी है. आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement