यूपी के पीलीभीत जिले में पुलिस ने एक नरभक्षी हैवान को उस वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जब वो एक मासूम का कत्ल करने के बाद उसका मांस खाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक उसने हत्या से पहले मासूम के साथ दुष्कर्म भी किया था.
दिल दहला देने वाली यह वारदात पीलीभीत की है. उस हैवान का नाम नाजिम है. पुलिस को कुछ लोगों ने खबर दी कि एक दरिंदा सुनसान मकान में घुसकर किसी वारदात को अंजाम दे रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए. पूरे कमरे में खून ही खून था. कातिल के हाथ खून से रंगे थे.
उस हैवान के चेहरे पर खून के छींटे साफ देखे जा सकते थे. कमरे में एक मासूम बच्चे के हाथ, पैर और सिर अलग अलग पड़े हुए थे. आरोपी ने पहले बच्चे का कत्ल किया और बाद में उसकी खाल उतारी. कमरे का मंजर देखकर पुलिस वाले हैरान थे. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.