रेप में हुआ नाकाम तो चौकीदार ने महिला को चाकू गोदकर मार डाला

मुंबई में एक सोसाइटी के चौकीदार ने एक फ्लैट में घुसकर वहां रहने वाली महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की. महिला के विरोध के चलते वह अपने मकसद में नाकाम हो गया. फिर उसने चाकू से महिला पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी चौकीदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी चौकीदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया

परवेज़ सागर

  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

मुंबई में एक सोसाइटी के चौकीदार ने एक फ्लैट में घुसकर वहां रहने वाली महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की. महिला के विरोध के चलते वह अपने मकसद में नाकाम हो गया. फिर उसने चाकू से महिला पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मुंबई के अंधेरी इलाके की है. जहां चार बंगला स्थित पॉश सोसाइटी में 20 वर्षीय राजा शेबु चौकीदारी करता है. मूल रूप से बंगाल का रहने वाले शेबु को कुछ दिनों के लिए अंधेरी की चार बंगला सोसाइटी की देख-रेख के लिए तैनात किया गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उसी सोसाइटी में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला ने किसी काम से केबल ऑपरेटर को बुलाया था. घटना के दिन करीब 5 बजे शेबु केबल ऑपरेटर को लेकर महिला के फ्लैट में गया. केबल ऑपरेटर कुछ देर बाद अपना काम करके वहां से चला गया. लेकिन शेबु नशे की धुन में वहीं रूका रहा.

शेबु ने महिला के साथ जोरजबरदस्ती शुरू कर दी. वह उसके साथ रेप करने की कोशिश करने लगा. महिला ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया. जिसपर शेबु ने महिला की पिटाई कर दी. लेकिन महिला तब भी चिल्लाती रही. जिस पर शेबु ने किचन में रखा चाकू उठा लिया और उसी से महिला को गोदकर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी शेबु भागने की फिराक में था. लेकिन तब तक महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी चौकीदार को धर दबोचा. महिला का शव कमरे में देखकर पडोसियों ने ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement