Betiya Superstitions अंधविश्वास के चलते 2 साल के मासूम का कत्ल, ब्लेड से काटी 3 उंगलियां

Betiya superstitions innocent child murder चर्चा है कि बच्चे की पड़ोसन जादू-टोना सीख रही है. उसी के परिवार ने बच्चे का कत्ल किया है. फिर उसे जिंदा करने की कोशिश भी की. लेकिन वे नाकाम हो गए.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर

  • बेतिया,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

बिहार के बेतिया जिले में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते एक दो साल के मासूम बच्चे को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. उसकी लाश उसके घर के करीब से ही बरामद की गई. बताया जा रहा है कि एक महिला ने मृत को बच्चे को जिंदा करने की कोशिश भी की थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो उसका शव वहीं फेंक दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

दिल दहला देने वाली ये वारदात बेतिया के शिकारपुर थाना इलाके की है. जहां मंगरहरी बैरिया गांव में दो वर्षीय मासूम बच्चे की लाश बरामद की गई. उसकी हत्या गला घोंटकर की गई. मृतक बच्चे की शिनाख्त अनिल महतो के दो वर्षीय पुत्र बजरंगी के रूप में की गई है. वारदात के बाद बच्चे के घर में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बजरंगी अपने घर के बाहर खेल रहा था. अचानक वो वहां से गायब हो गया. परिजनों उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चला. ग्रामीण भी उसे मिलकर खोजने लगे. इसी दौरान देर शाम बजरंगी की लाश उसके घर के पीछे से ही बरामद हो गई.

फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया. मृतक बच्चे के परजिनों ने बेटे की हत्या के मामले में अपने पड़ोसी बीरा, उसकी पत्नी रीना, ठागा महतो और रीता को नामजद कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

गांव में चर्चा है कि बच्चे की पड़ोसन जादू-टोना सीख रही है. उसी के परिवार ने बच्चे का कत्ल किया है. उसे जिंदा करने की कोशिश भी की. लेकिन जब वे नाकाम हो गए तो उसकी लाश को उसी के घर के पीछे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने शव की जांच के दौरान पाया कि उसके बाएं हाथ की तीन उंगलियां ब्लेड से कटी गई थी. इससे आशंका हो रही है कि उस बच्चे का मर्डर तंत्र मंत्र के लिए किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement