MP: मां ने किया ममता का कत्ल! प्रेमी के साथ बेटे ने देखा तो मां ने बेटे को मार डाला

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक महिला ने अपने बेटे को प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट महज इसलिए उतार दिया क्योंकि बेटे ने उसे आपत्तिजनक हालत में प्रेमी के साथ देख लिया था. पुलिस ने महिला को प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
मां ने ही रिश्तों को किया तार-तार (सांकेतिक तस्वीर) मां ने ही रिश्तों को किया तार-तार (सांकेतिक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह

  • डिंडोरी,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी महिला
  • बेटे ने देखा तो प्रेमी संग मिलकर मार डाला
  • परिवार को था महिला पर हत्या का शक

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां-बेटे के रिश्ते का ही कत्ल हो गया. यहां पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे की मौत के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. समनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 अगस्त को नाबालिग की मौत हो गई थी. परिवार के मुताबिक तबीयत बिगड़ने की वजह से सोनू की मौत हुई थी. 

Advertisement

मौत के बाद आनन फानन में सोनू के शव को दफना दिया गया था. मृतक के ताऊ को बाद में अपने भतीजे की मौत पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसके बारे में बताया और उसकी हत्या की आशंका जताई. मृतक के ताऊ ने बच्चे की मां पर भी संदेह जताया था. 

पुलिस ने कोर्ट की इजाजत लेकर नाबालिग के शव को जमीन से निकाला और उसका पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि उसकी की मौत प्राकृतिक नहीं थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम में बच्चे के सिर पर चोट का गहरा निशान मिला. 

दिल्ली: 4 साल के मासूम ने पड़ोसी के घर के बाहर की पेशाब तो मां की हत्या, जानिए पूरा मामला 

मां ने कबूली हत्या की बात

रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक की मां और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. कड़ाई से हुई पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली और बताया कि बेटे ने अपनी मां और लालसिंह को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.  

Advertisement

हत्या कर जमीन में दफनाई लाश

बेटे के देखने पर दोनों ने उसके के सिर पर लकड़ी से हमला कर दिया था और लाश को जमीन में गाड़ दिया था. अब रिश्तों को कलंकित करने वाली इस घटना में पुलिस ने फिलहाल मृतक की मां और उसके प्रेमी को आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. केस की छानबीन जारी है.

(डिंडोरी से डेविड सूर्या के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement