साली से शादी करने के लिए पति ने सुपारी देकर करवाई पत्नी की हत्या, कातिल ने लाश से किया रेप

संदीप के दोस्त रामवीर ने पुलिस को बताया कि संदीप की पत्नी की हत्या के बाद उसने शव के साथ बलात्कार किया और बाहर से दरवाजा बंद कर दीवार लांघकर भाग गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • दोस्त को सुपारी देकर करवाई पत्नी की हत्या
  • आरोपी ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में कथित तौर पर एक शख्स ने अपनी साली से शादी करने के लिए सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवा दी. नोएडा पुलिस ने  हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल एक शख्स ने साली से शादी करने के लिए दोस्त को पत्नी की हत्या की सुपारी दे दी. इतना ही नहीं हत्या के आरोपी ने बताया कि मौत के बाद उसने लाश के साथ बलात्कार भी किया. मामला नोएडा के सेक्टर 26 का है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी रामवीर और संदीप को नोएडा सेक्टर 94 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रामबीर ने पुलिस को बताया कि वो तीन साल से ऑटो चलाता है और उसका दोस्त संदीप कचौडी बेचने का काम करता है.  रामवीर ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी को संदीप ने उससे कहा कि उसकी पत्नी अपने गांव के अजय उर्फ करन से प्यार करती है. काफी समझाने पर भी नहीं मानती और गांव जाकर उससे मिलती है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक रामवीर ने संदीप से कहा कि मेरी दो अन्य सालियां भी है. यदि मेरी पत्नी सोनी रास्ते से हट जाये तो मैं अपनी छोटी साली से शादी कर लूंगा. रिपोर्ट के मुताबिक राजवीर ने बताया कि संदीप ने सोनी को रास्ते से हटाने के लिये सत्तर हजार रुपये का लालच दिया. राजवीर के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक शराब की लत होने की वजह से उसे संदीप ने जो पैसे मुझे दिए थे उससे शराब खरीदी और पीकर शाम को अपने कमरे सो गया था. सुबह में संदीप ने उसे फिर से पत्नी का काम तमाम करने के लिए कहा और इस बार 70 हजार की जगह डेढ़ लाख रुपये देने की बात करने लगा. रामवीर ने बताया कि वह पैदल ही संदीप के कमरे पर पहुंचा और सामान देने का बहाना बनाकर घर में घुसकर उसकी पत्नी पर हमला कर दिया.  सिर में भारी चोट आने की वजह से संदीप की पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद हत्या के आरोपी ने शव के साथ बलात्कार भी किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement