हिमाचल: पिता ने क‍िया 13 साल की बेटी का रेप, क‍िराये के मकान में रह रहा था प्रवासी पर‍िवार

ह‍िमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज‍िले में बाप ने 13 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम द‍िया. किराए के मकान में रह रहे 47 वर्षीय बाप दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया.

Advertisement
Representative image Representative image

अशोक राणा

  • हमीरपुर ,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • क‍िराये के मकान में रह रहा था प्रवासी पर‍िवार
  • प‍िता ने क‍िया 13 साल की बेटी का रेप

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में समाज को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें सगे बाप ने अपनी मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. हमीरपुर ज‍िले के एक गांव में किराए के मकान में रह रहे प्रवासी बाप ने अपनी 13 साल की अपनी नाबालिग बेटी के साथ घर में दुष्कर्म किया और बाद में फरार हो गया है.

जब इस बात की जानकारी बेटी ने अपना मां को दी है तो मां ने महिला थाना हमीरपुर में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़‍िता का मेडिकल करवाया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. धारा 376, 354 ए , 506 और पॉक्सो की 6,10 धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

रेप के बाद भाग गया प‍िता 

पीड़‍िता की मां ने बताया कि बेटी ने रोते हुए कहा क‍ि पापा ने दुष्कर्म किया है. रव‍िवार को थाने में आकर सारी बात बताई है. दुष्कर्म करने के बाद मेरा पत‍ि कहीं पर भाग गया है. पुलिस को जल्द पकड़ना चाहिए.

वहीं, हमीरपुर एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि महिला थाना में प्रवासी महिला ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज की थी जिस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की छानबीन की जा रही है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement