पैसा लेकर गई पत्नी, तो दो बच्चों को रेड लाइट एरिया में बेचने पहुंच गया पिता

पति-पत्नी के विवाद मे पत्नी के कहीं चले जाने पर पति अपने ही दो मासूम बच्चों को रेड लाइट इलाके में बेचने चला आया. वहां रेड लाइट एर‍िये में रहने वाली मह‍िलाओं ने इस शख्स की जमकर प‍िटाई कर पुल‍िस को सौंप द‍िया.

Advertisement
रेड लाइट एर‍िया में बच्चा बेचने आया प‍िता तो हुई प‍िटाई. रेड लाइट एर‍िया में बच्चा बेचने आया प‍िता तो हुई प‍िटाई.

aajtak.in

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • दो बच्चों को बेचने आया पिता
  • मह‍िलाओं ने जमकर की धुनाई

पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद एक शख्स की पत्नी छोड़ कर चली गई. इसके बाद पिता अपने ही मासूम दो बच्चों को रेड लाइट एरिया (चतुर्भुज स्थान) में बेचने आ गया. बच्चा बेचने वाले की सूचना पर वहां इलाके की मह‍िलाएं जमा हो गईं और उसकी मार पिटाई शुरू कर दी. यह मामला ब‍िहार के मुजफ्फरपुर का है.

मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया में मंगलवार को एक कलयुगी पिता हरेंद्र चंद पैसों की खातिर अपने दो मासूम बच्चों को बेचने आया था. वह कुछ दलालों से डील कर रहा था तभी वहां की मह‍िलाओं के कानों तक ये बात पहुंच गई. इसके बाद मह‍िलाओं ने उस प‍िता को दबोच लिया और जमकर पिटाई करने लगीं.

Advertisement

इसके बाद मीडिया एवं पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय मिठनपुरा थाना की पुलिस ने आरोपी हरेंद्र और दोनों मासूम को थाने ले कर गई. 

पत्नी पैसा लेकर भाग गई 

बच्चा बेचने आए हरेंद्र ने बताया कि पत्नी से विवाद हुआ और वो सब पैसा लेकर कहीं चली गई. उसके पास एक भी पैसा नहीं है, इसीलिए ऐसा करने आया था. 

वहीं, स्थानीय महिला सबीना बेगम ने बताया कि दो मासूम बच्चों को बेचने के लिए आया था तो हम लोगों ने इसे पकड़कर मीडिया और पुलिस को सूचना दी है.

बच्चों को बेचने की कोश‍िश कर रहे प‍िता को थाने ले जाती पुल‍िस.

बच्चा बेचने वाले की सूचना पर स्थानीय मिठनपुरा थाना के एएसआई अजबुला खान ने बताया कि बच्चा बेचने वाले को पकड़ने की सूचना मिली थी. उसी पर हम इस जगह आए हुए थे, थाना लेकर जा रहे हैं और इस मामले में छानबीन की जा रही है.

Advertisement

इनपुट-मुजफ्फरपुर से मण‍ि भूषण की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement