कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ते हालात के बीच केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली के सभी मॉल को बंद करने का बड़ा फैसला किया है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों में बंदी का फैसला लिया है. हालांकि जरूरी दुकानों और सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के 206 मरीजों में से करीब एक चौथाई मरीज महाराष्ट्र से है. देखें पूरी रिपोर्ट.
All shopping malls, except those mainly retailing essential items such as vegetables and medicines, have been asked to down shutters in view of the prevailing COVID 19 epidemic, Chief Minister Arvind Kejriwal announced on Friday afternoon.