बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर दोहरी मुसीबत में हैं. एक तो कोरोना वायरस ने उन पर वार किया है तो दूसरी तरफ उन पर कोरोना को लेकर नियम तोड़ने का आरोप लगा है. बता दें कि कनिका पर आरोप लगा है कि वो एयरपोर्ट स्टाफ की मिलीभगत से मेडिकल जांच से बचकर घर चली गईं. जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक, लंदन से आने वालों की स्क्रीनिंग होती है. कनिका कपूर पर ये भी आरोप लगे हुए है इसके बाद भी वो लोगों ने मिलतीं रहीं. लखनऊ में पिछले रविवार को कनिका पार्टी में भी शामिल हुईं. इस पार्टी में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. इसके अलावा वो एक फाइव स्टार भी गईं. देखिए देशतक.