Saur Krishi Aajeevika Yojana: भारतीय अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि क्षेत्र पर निर्भर है. किसानों की आय बढ़ने के साथ-साथ ये अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी. हाल-फिलहाल किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च की गई हैं. इसी कड़ी में किसानों राजस्थान सरकार ने सौर कृषि ऊर्जा आजीविका योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसान सोलर पंप और सोलर पैनल की सहायता से बिजली का उत्पादन करके विद्युत विभाग को बेचकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
सौर कृषि योजना पोर्टल लॉन्च
राजस्थान सरकार ने खाली और बेकार पड़ी जमीन और बंजर खेतों के लिये सौर ऊर्जा आजीविका योजना चलाई है. इस योजना की शुरुआत 30 सितंबर, 2022 को की गई थी. अब सरकार ने किसानों की राह आसान बनाते हुए इस योजना के लिए सौर कृषि योजना पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल से बंजर-बेकार जमीनों के मालिक, किसानों, विकासकर्त्ता तथा संबंधित डिस्कॉम या कंपनी को जोड़ा जा रहा है.
ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को विद्युत भवन में सौर कृषि आजीविका योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल किसानों एवं विकासकर्ताओं को किसानों की बंजर अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना में मदद करेगा। pic.twitter.com/2oXHQ6sgIS
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) October 18, 2022
इस पोर्टल की लें मदद
सौर कृषि आजीविका योजना का नया पोर्टल www.skayrajasthan.org.in किसानों और बंजर पड़ी जमीन मालिकों को अपनी भूमि सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना में मदद करेगा. इस पोर्टल पर इस योजना संबंधी हर तरीके की जानकारी से किसानों को आसानी से उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा सौर्य संयंत्र स्थापित करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं.
पीएम कुसुम योजना का भी उठा सकते हैं लाभ
बता दें केंद्र सरकार भी पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सब्सिडी सोलर पंप से लेकर सोलर पंप देती है. इस योजना का फायदा उठाकर किसान अपनी सिंचाई संबंधी परेशानियों का हल कर सकते हैं. इसके अलावा खाली पड़ी जमीन पर सोलर संयंत्र स्थापित कर बिजली उत्पादन कर सकते हैं. उत्पादित बिजली को वह विद्युत विभाग को बेचकर बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं.