Subsidy on fruit orchards: कुछ साल पहले तक देश के अधिकतर राज्यों में एक ही ढर्रे पर खेती-किसानी होती थी. हर साल एक ही तरह की फसलों की खेती होती थी, जिससे उन्हें खासा नुकसान भी उठाना पड़ता था. हालांकि, इधर कुछ सालों से खेती-किसानी में नई और मुनाफे वाले फसलें लगाने का चलन बढ़ा है.
फलों के बगीचे लगाने पर इतने किसानों को दी जाएगी सब्सिडी
राजस्थान सरकार ने फलों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने घोषणा की है कि राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत अगले 2 वर्षों में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे विकसित करने के लिए 10 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा.
बढ़ाया गया अनुदान प्रतिशत
राजस्थान सरकार की तरफ से फलों के बगीचे लगाने पर अब तक 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. अब इस फैसले के बाद से नये फल बगीचा की स्थापना पर अनुदान की सीमा 50 प्रतिशत से बढाकर 75 प्रतिशत कर दी गई है. इसके अलावा सरकार द्वारा रोपाई के समय निर्धारित पौधों की संख्या से 10 प्रतिशत अधिक पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे.
राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022-23 बजट घोषणा में राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत आगामी 2 वर्षों में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे विकसित करने के लिए 10 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा। pic.twitter.com/nJIZjzmUcp
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) September 15, 2022
किसे मिलेगा सब्सिडी
इस योजना के तहत किसानों को न्यूनतम 0.4 हैक्टेयर एवं अधिकतम 4.0 हैक्टेयर क्षेत्र के लिए अनुदान देय होगा.अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों व जनजातीय क्षेत्रों के लिये न्यूनतम क्षेत्रफल सीमा 0.2 हैक्टेयर रहेगी.
यहां करें आवेदन
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक हैं तो राज्य सरकार की उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आपके एप्लीकेशन की समीक्षा होगी और आपके खाते में आर.टी.जी.एस. द्वारा सीधे सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.