PM Kisan Samman Nidhi Scheme Latest Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 9वीं किस्त आने वाली है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से अब तक किसानों के खाते में 2000 रुपये की 8 किस्तें पहुंच चुकी हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 09 अगस्त को किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की अगली किस्त किसानों के खाते में भेजी जाएगी.
#PMKisan https://t.co/ZJJsR69VXr
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) August 3, 2021
यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
>सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
> इसके होमपेज पर राइट साइड में Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा.
> Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
> फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा.
> इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार अब तक किसानों को 8 किस्त का भुगतान कर चुकी है. इस योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है.