Fish Farming: नॉन वेज खाने वाले लोगों को मछली काफी पसंद होती है. खाने के अलावा मछली का बिजनेस भी करना काफी फायदेमंद है. इसके जरिए से कोई भी इंसान लाखों रुपये की हर महीने कमाई कर सकता है. मछली पालन छोटे तालाबों, झीलों आदि में किया जा सकता है. अगर आप छोटे स्तर पर मछली पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फिर एक छोटे से तालाब को बनाकर आप मछली पालन कर सकते हैं, जबकि अगर आप इससे ज्यादा कमाई करना चाहते हैं फिर आपको बड़े तालाब बनाने होंगे और फिर उसमें मछली पालन का बिजनेस शुरू करना होगा.
कई प्रकार की मछलियों को पालकर उनका बिजनेस किया जा सकता है. इनमें से जो सबसे मशहूर प्रजाति हैं, उनके नाम रेहू, कतला, सिल्वर कार्प, कामन कार्प आदि हैं. बाजार में इन मछलियों की काफी मांग रहती है और इसकी कीमत भी आपको ठीक-ठाक मिल सकती है. एक किलो तक इन मछलियों की कीमत 500 रुपये तक हो सकती है.
बड़ी संख्या में किसान ट्रेडिशनल खेती करने के साथ-साथ कई जगह मछली पालन का भी बिजनेस कर रहे हैं. मछली पालन करने के लिए आपको इसकी ट्रेनिंग लेना काफी जरूरी है. मछली के बीज हैचरी या फिश फार्मिंग से ही खरीदने चाहिए. तालाब में मछली बीज डालने के बाद एक महीने के भीतर यह पूरी तरह से तैयार हो जाता है.
छोटे तालाब में करें मछली पालन
अगर आप मछली पालन करना चाहते हैं तो फिर आपको छोटे तालाब ही बनाने चाहिए. इससे खर्चा काफी कम होता है और बचत भी ठीक होती है. जो मछलियां जितनी ज्यादा वजनी होती हैं, उनकी कीमत भी उतनी अधिक मिलती है. आमतौर पर पांच महीने में मछलियों का वजन दो किलो ग्राम तक हो जाता है.
कितना आता है खर्चा
एक्सपर्ट्स की मानें तो मछली पालन करने के लिए तालाब का निर्माण करवाने में 50 हजार रुपये तक का खर्चा आ सकता है. कई राज्य सरकारों की ओर से इसके लिए सब्सिडी भी दी जाती है. यदि आप मछली पालन के लिए एक लाख रुपये शुरुआत में लगाते हैं तो फिर दो गुना मुनाफा कमा सकते हैं.