scorecardresearch
 

अब भी 50 प्रतिशत सब्सिडी पर खरीद सकते हैं खेती की मशीनें, सरकार ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

Subsidy on Agricultural Machinery: खरीफ की बुवाई नजदीक है. ऐसे में किसानों को खेती-बाड़ी में परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए हरियाणा सरकार अपने यहां के किसानों को सस्ते और अनुदानित कीमत पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका दे रही है.

Advertisement
X
Subsidy on agricultural machinery
Subsidy on agricultural machinery
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आवेदन की नई तारीख अब 20 मई है
  • अन्य राज्यों में भी चलाई जा रही ऐसी योजनाएं

Subsidy on Agricultural Machinery: नए-नए तकनीकों के आने के बाद पहले के मुकाबले खेती-बाड़ी करना थोड़ा सा आसान हो गया है. हालांकि, फिर भी किसानों के सामने आए दिन नई-नई चुनौतियां आती रहती हैं. इन सबके बीच हरियाणा सरकार किसानों को कृषि मशीनों पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट दे रही है.

बता दें कि बाजार में कृषि मशीनों की कीमत काफी अधिक है. ज्यादातर किसान इसे खरीद पाने में समर्थ नहीं हैं. ऐसे में वह किराए पर इन मशीनों को लाते हैं या खुद ही पारंपरिक तौर पर ही खेती करना शुरू कर देते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हे ठीक-ठाक नुकसान झेलना पड़ता है. किसानों को इस स्थिति से बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने कृषि मशीनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई रखी थी. अब किसानों को मांग को देखते हुए, उन्हें आखिरी मौका देते हुए सरकार ने इस तारीख को बढ़ा कर 20 मई कर दिया है.

खरीफ फसलों की बुवाई के समय को देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार किसानों को सस्ते कीमत पर कृषि मशीन खरीदने का मौका दे रही है. सब्सिडी पर मिल रहे हैं इन मशीनों में बीटी कॉटन सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, स्वचालित रीपर-कम-बाइंडर, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंप, डीएसआर, पावर टिलर, ट्रैक्टर चालित रोटरी विडर, ब्रीकेट मेकिंग मशीन, मेज व मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज व मल्टीक्रॉप थ्रेशर तथा न्यूमैटिक प्लांटर शामिल हैं.

Advertisement

आवेदन करते समय किसानों को 2.5 लाख रुपये से कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 2500 रुपये तथा 2.50 लाख या इससे अधिक रुपये के कृषि यंत्रों पर 5 हजार रुपये आवेदन करते समय टोकन मनी के रूप में जमा करवाने होंगे. इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी कुछ इसी तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार की SMAM योजना के तहत भी किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र घर ला सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए किसान हरियाणा सरकार की कृषि विभाग की वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं.

वेबसाइट पर जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement