Subsidy on Solar Pump: बिजली संकट की वजह से कई राज्यों में खेती-किसानी प्रभावित हो रही है. जिसका असर फसल उत्पादन पर पड़ रहा है. हालांकि, अब इसका भी विकल्प खोज लिया गया है. किसानों की खेती आसान करने के लिए सरकार की तरफ से पीएम कुसुम योजना (Kusum Yojana) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत सोलर पंप खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. जिससे किसान बिजली के बिना खेतों में सिंचाई कर सकते हैं.
कितनी मिलती है सब्सिडी?
पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत किसानों को 60 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाते हैं. किसानों को इस संयंत्र को खरीदने और स्थापित करने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत तक की राशि दी जाती है. बाकी किसानों को सरकार की तरफ से 30 प्रतिशत तक का लोन भी मिलता है.
बढ़ेगा फसलों का उत्पादन
इस योजना के आने से पहले किसानों के लिए सोलर पंप खरीदना काफी महंगा पड़ जाता था. लेकिन अब किसान आसानी से अपने खेतों के पास सोलर पंप लगाकर सिंचाई कर सकते हैं. इससे किसानों का बिजली पर खर्च होने वाली राशि भी बच जाती है, जिससे खेती किसानी में लागत भी कम हो जाती है. लगातार बढ़िया सिंचाई मिलने की वजह से फसलों की उपज भी बढ़िया होती है.
बिजली बेचकर किसान कमा सकेंगे मुनाफा
अगर आपने 4 से 5 एकड़ भूमि पर सोलर पंप संयंत्र लगाए हैं तो आप इससे साल में तकरीबन 15 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन करेंगे. बिजली विभाग द्वारा इसे लगभभ 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदने पर आप आराम से सालाना 45 लाख तक की आय हासिल कर सकते हैं.
यहां करें आवेदन
अगर आप किसान है और इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं थे पीएम कुसूम योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अलावा अपने राज्य के कृषि विभाग से भी संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.