scorecardresearch
 

यूपी में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी, भागने वाले दुकानदारों का लाइसेंस होगा निरस्त

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कुल 35 उर्वरक की दुकानों की सघन जांच कर संदिग्ध उर्वरकों के कुल 27 नमूने प्रयोगशाला में जांच करने के लिए भेज दिया गया गया है. इस दौरान दुकान छोड़ भागने वाले तीन दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.

Advertisement
X
Raid on fertilisers shops
Raid on fertilisers shops

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला प्रशासन द्वारा टीम बनाकर 35 उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी कर उनके नमूने लिए गए. छापेमारी की सूचना पर तीन दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. दरअसल, ये किसान छापेमारी की सूचना मिलने पर दुकानों को बंद करके भाग गए थे. वहीं, 11 विक्रेताओं को दुकानों को गड़बड़ियों चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी
रबी फसल की बुवाई का वक्त चल रहा है. दलहन-तिलहन समेत कई फसलों में इस वक्त यूरिया,DAP इत्यादि खादों की आवश्यकता पड़ती है. इस दौरान दुकानों का समय से खुलना आवश्यक है, जिससे किसानों के लिए खाद की उपलब्धता बनी रहेगी. उर्वरक की कालाबाजारी और ओवररेटिंग को रोकने के लिए समय-समय पर छापेमारी की जाती है.

11 विक्रेताओं को नोटिस
इन टीमों के द्वारा जिले में कुल 35 उर्वरक की दुकानों की सघन जांच कर संदिग्ध उर्वरकों के कुल 27 नमूने प्रयोगशाला में जांच करने के लिए भेज दिया गया गया है. रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कुल 11 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यहां-यहां हुई कार्रवाई
जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया की भाटपाररानी में छापेमारी की सूचना पर दुकान बंद कर भागने वाले मोतीलाल उर्वरक का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. दो दुकानों पर उर्वरक बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वही जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुज्जमिल द्वारा सिंह खाद बीज भंडार और गुप्ता खाद भंडार का भी लाइसेंस निरस्त किया गया है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement