Poultry Farming tips in rainy season: बरसात का मौसम अपने साथ कई सारी बीमारियों को भी लेकर आता है. इस मौसम में इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों तक भी इंफेक्शन का खतरा रहता है. मुर्गियों में ऐसे मौसम में कई तरह के इंफेक्शन फैलते हैं. ऐसे में उनकी देखभाल में अधिक सर्तकता बरतने की जरूरत है.
अगर आप मुर्गी पालन करते हैं तो आपके लिए ये बेहद महत्वपूर्ण है कि जिस जगह मुर्गियों को रखा गया है, वह बिल्कुल साफ सुथरी हो. इसके अलावा अगर आप उनके खान-पान को सही रखेंगे तो भी मुर्गियों को कई बीमारियों से बचा सकेंगे.
चारे को रखें सुरक्षित
बरसात के मौसम में उमस और आद्रता बढ़ जाती है. इसके वजह से उनके चारे में फंगस लगने और कीड़े पनपने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि आहार में नमी की मात्रा का इजाफा ना हो. अगर ऐसा होता है तो इसके सड़ने की आशंका बढ़ जाएगी.
मच्छरों और मक्खियों से बचाएं
बरसात के मौसम में मच्छर और मक्खियों की संख्या बढ़ जाती है. इनकी वजह से मुर्गियों को कई बीमारियां लग सकती हैं. ऐसे में मुर्गियों के बाड़े में प्लास्टिक शीट या पर्दा लगा दें.
बारिश का पानी नहीं जमने दें
बारिश के पानी से कई कीड़े और परजीवी का विकास होने लगता है. ये मुर्गियों में संक्रमण बढ़ाने में सहायक होते हैं. ऐसे में बाड़े के आसपास बारिश का पानी ना जमने दे.
रहने के स्थान को रखें सूखा
मुर्गियों को गर्माहट ज्यादा पसंद है. ऐसे में उन्हें नमी वाली जगहों पर ना रखें. इस जगह को जितना सूखा रखेंगे मुर्गियां उतनी ही सुरक्षित रहेंगी.
मुर्गियों का टीकाकरण करवाएं
बारिश का मौसम मुर्गियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर बना सकता है. बैक्टीरिया और वायरस से उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बीमारियों से बचाने के लिए उनका टीकाकरण कराया जा सकता है.