scorecardresearch
 

गाय-भैंसों के सींग कटवाना खतरनाक या फायदेमंद? पशुपालक जरूर जानें ये बात

गाय-भैंसों के सींग कटवाने चाहिए या नहीं... यह एक बड़ा विषय रहा है. कई पशुपालक अपने पशु के सींग एकदम शुरुआत में ही कटवा देते हैं. वहीं, कुछ उनके वयस्क होने पर इस प्रकिया को पूरा करते हैं. आइए जानते हैं गाय-भैंसों के सींग कटवाना खतरनाक है या फायदेमंद.

Advertisement
X
Dehorning benefits in cow and buffalo
Dehorning benefits in cow and buffalo

गाय-भैंसों में आपने सींग देखे होंगे. इन सींग को पशुपालक वक्त आने पर कटवा देते हैं. पशुओं के सींग कटवाने को वैज्ञानिक भाषा में डी हार्निंग कहा जाता है. वहीं, जब नवजात बछियों में आ रहे सींग को खत्म करने को डिसबंडिंग कहते हैं. बछियों में ये प्रकिया 5 से 10 दिन के अंदर कर देना चाहिए. अगर आप उस वक्त अपने पशु का सींग नहीं कटवा पाए तो उनके व्यस्क होने पर डी हार्निंग भी करवा सकते हैं.

सींग होने पर गंभीर बीमारियों का खतरा

गाय-भैंस के सींग बड़े होने पर वे खुद और दूसरों को शारीरिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.  खुद के सींग को तोड़ सकते हैं, जिसके चलते उन्हें गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ सकता है. इन सब परिस्थितियों से बचने के लिए पशुपालकों के लिए अपने पशुओं के सींग हटवाने बेहद अच्छा कदम साबित हो सकता है. 

हो सकता है सींग का कैंसर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ गाय और भैंसों के सींग की कोशिकाएं बढ़ जाती हैं. इससे सींग नरम होकर एक ओर लटक जाते हैं. इससे पशु को दर्द तो होता ही है. साथ ही सींग के एक तरफ झुकने से पशु पूरा एक तरफ ज्यादा झुका रहता है. कई बार पशु इन बढ़ती कोशिकाओं से परेशान हो जाते हैं. इसके चलते वे अपने सींग को दीवार या खूटे से रगड़ना शुरू कर देते हैं. इस स्थिति में कई बार ये सींग टूटकर गिर जाता है. सींग के स्थान पर घाव बन जाता है, वहां कीड़े पड़ने लगते हैं, मांस सड़ जाता है. इससे पशु को सींग का कैंसर होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. ऐसे में इस स्थिति सींग कटवा लेने से इस स्थिति से बचा जा सकता है.

Advertisement

सींग की खोल उतरने पर सामने आ सकती है गंभीर स्थिति

कई बार पशुओं द्वारा अपने सींग को दीवार या खूटे से रगड़ने, सींग के पास खुजली होने या फिर किसी बीमारी के चलते उसकी मोटी खोल उतर जाती है. इस स्थिति में पशुओं के सींग के पास से अत्याधिक खून निकलना शुरू हो जाता है. पशुओं के लिए ये स्थिति काफी खतरनाक साबित हो सकती है.


 

Advertisement
Advertisement