Animal Healthcare: इंसानों की तरह पशु भी कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं. लेकिन वे बता नहीं पाते हैं. ऐसे में पशुपालकों को पशुओं की बीमारी देर से पता चलती है, जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ जाता है. यही वजह है कि विशेषज्ञों द्वारा पशुओं का भी लगातार चेकअप करने की सलाह दी जाती है.
राजस्थान में इन दिनों पशुओं के बीच लंपी वायरस फैला हुआ है. यहां कई मवेशियों के मरने की खबर है. ऐसे में ये खबर आपके लिए काफी अहम हो जाती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका पशु बीमार है तो इसकी कैसे पहचान कर सकते हैं. ऐसा करके आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं.
पशु सही से चल पा रहा या नहीं इसपर गौर करें
पशु के व्यवहार पर नजर रखें. देखें कि आपका पशु ठीक से चल पा रहा है या नहीं. अगर उसके चलने में परेशानी है तो समझ लिजिए कि आपका पशु बीमार है.
पशु सक्रियता पर रखें नजर
पशुओं की सक्रियता ये दर्शाती है कि वे बीमार नहीं है. जब भी कोई पशु कम सक्रिय दिखे तो समझ लिजिए उसे कोई स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है.
समय-समय पर पशुओं का कराते रहें चेकअप
समय-समय पर पशुओं का चेकअप कराना चाहिए. इन सबके बीच ध्यान रखें कि उनका तापमान कितना है. तापमान चेक करने पर आसानी से पता लगा सकते हैं कि पशु बीमार है या नहीं.
पशु ठीक से खा रहा हैं या नहीं
अगर आपके पशु ने अचानक से कम खाना शुरु कर दिया है तो हो सकता है कि वो बीमार हो सकता है. वहीं, पशु अच्छे से खाना चबा नहीं रहा या धीरे चबा रहा हैं ,तो भी दिक्कत हो सकती है.
अगर आप इन लक्षणों को पशुओं में देखते हैं तो तुरंत किसी अच्छे पशु चिकित्सक से बात करके पशुओं का इलाज शुरू करा सकते हैं.