scorecardresearch
 

औषधियां बनाने में इस्तेमाल होते हैं ये फूल, ऐसे खेती कर कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा

ग्लेडियोलस के फूलों का इस्तेमाल कट फ्लॉवर्स, क्यारियों, बॉर्डर, बागों और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है. इस फूल के लिए गर्म जलवायु को सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसकी खेती के लिए लगभग 16 से 40 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान अच्छा माना जाता है. 

Advertisement
X
Flower Farming
Flower Farming

रबी फसलों की कटाई शुरू हो चुकी है. इसके बाद कुछ समय तक खेत खाली होंगी. इस बीच, कम वक्त में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों की खेती की जा सकती है. इसी कड़ी में किसान ग्लेडियोलस जैसे आकर्षक फूलों की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. बता दें, फूलों की खेती के लिए कई राज्यों में सब्सिडी भी दी जाती है.

औषधियां बनाने में इस फूल का करते हैं इस्तेमाल

ग्लेडियोलस के फूलों का इस्तेमाल कट फ्लॉवर्स, क्यारियों, बॉर्डर, बागों और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है. साथ ही में कई तरह की औषधियां बनाने के लिए भी इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में इस फूल की अच्छी डिमांड है. गर्म जलवायु इसके लिए काफी उपयुक्त है.

इस फूल की बंपर डिमांड

ज्यादातर किसान इस फूल के नाम से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हैं. ऐसे में वह संशय में रहते हैं कि इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं कि नहीं. बता दें कि इन फूलों को अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत कई बड़े होटलों में सजावट के लिए मंगाया जाता है. इसकी कीमतें भी बाजार में अच्छी-खासी बनी रहती है. ऐसे में इस फूल की खेती करना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.किसान कम वक्त में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisement

कब करें कटाई?

इसकी खेती में फूलों की कटाई किस्मों पर निर्भर होती है. अगेती किस्मों में लगभग 60-65 दिन, मध्य किस्मों में लगभग 80-85 दिन और पछेती किस्मों में लगभग 100-110 दिन बार फूल आने लगते हैं. ज्यादातर किसान इसी आधार पर फूलों की कटाई शुरू करते हैं. कई जगहों पर खेतों से बाजार की कितनी दूरी है इसपर भी इस फूल की कटाई निर्भर होती है.

आलू-प्याज़ के दाम... कृषि-कानून भी आ रहा याद

 

Advertisement
Advertisement