scorecardresearch
 

Rosha Grass Farming: काफी महंगा बिकता है इस घास का तेल, कम लागत में कमाएं बंपर मुनाफा

रोशा घास का पौधा 10° से 45° सेल्सियस तक तापमान सहने की क्षमता रखता है. पौधे की बढ़त के लिए गर्म और नमी वाली जलवायु आदर्श होती है, क्योंकि इससे पौधे में तेल की अच्छी मात्रा मिलती है. हल्की दोमट मिट्टी, जिसमें पानी न ठहरता हो, इसके लिए अच्छी रहती है.

Advertisement
X
Rosha Grass
Rosha Grass

रोशा घास, जो एक बहुवर्षीय सुगन्धित पौधा है. इससे सुगन्धित तेल निकाला जाता है. रोशा घास का मूल स्थान भारत को माना गया है. इसकी खेती में पारम्परिक फसलों की तुलना में लागत कम और मुनाफ़ा ज़्यादा होता है. एक बार रोपाई के बाद रोशा घास की पैदावार 3 से लेकर 6 साल तक मिलती है. रोशा घास पर कीटों और रोगों का हमला भी बहुत कम होता है. आइए जानते हैं रोशा घास की खेती का तरीका.

जलवायु और मिट्टी

रोशा घास का पौधा 10° से 45° सेल्सियस तक तापमान सहने की क्षमता रखता है. पौधे की बढ़वार के लिए गर्म और नमी वाली जलवायु आदर्श होती है क्योंकि इससे पौधे में तेल की अच्छी मात्रा मिलती है. हल्की दोमट मिट्टी, जिसमें पानी न ठहरता हो, इसके लिए अच्छी रहती है. इसके लिए 100 से 150 सेंटीमीटर सालाना बारिश वाला इलाका भी अनुकूल होता है. रोशा घास की बढ़त 150 से 250 सेंटीमीटर तक होती है. सूखा प्रभावित और पूरी तरह से बारिश पर निर्भर इलाकों के लिए भी रोशा घास एक उपयुक्त फसल है.

खेत की तैयारी

रोशा घास के लिए खेत की तैयारी रोपाई के तरीकों यानी बीज या पौध रोपण पर भी निर्भर करती है. खेत की मिट्टी को भुरभुरी बनाने के लिए कम से कम दो बार हैरो या कल्टीवेटर से जुताई करनी चाहिए. आख़िरी जुताई के समय प्रति हेक्टेयर 10 से 15 टन सड़ी गोबर की खाद खेत में डालना चाहिए. 

Advertisement

नर्सरी की प्रक्रिया

नर्सरी में पौधों को अप्रैल से मई में तैयार करना चाहिए. प्रति हेक्टेयर 25 किलोग्राम बीज की मात्रा काफी है. बीज को रेत के साथ मिलाकर 15-20 सेंटीमीटर की दूरी और 1-2 सेंटीमीटर की गहराई में या क्यारियों के ऊपर छिड़ककर बोना चाहिए. नर्सरी को लगातार नम रखने से अंकुरण जल्दी होता है और ये करीब महीने भर खेत में रोपाई के लिए तैयार हो जाते हैं. 

खेत में पौधों की रोपाई

नर्सरी से निकाले गये पौधों को अच्छी तरह से तैयार खेत में 60×30 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाना चाहिए. रोपाई से पहले खेत में सिंचाई करनी चाहिए और यदि रोपाई के बाद बारिश में देरी हो तो भी हल्की सिंचाई जरूर करें.

सिंचाई

बारिश में रोशा घास की फसल को सिंचाई की ज़रूरत नहीं पड़ती. लेकिन गर्मियों में 3-4 सिंचाई और सर्दियों में दो सिंचाई पर्याप्त होती है. कटाई से पहले सिंचाई बन्द कर देना चाहिए लेकिन कटाई के बाद सिंचाई अवश्य करनी चाहिए.

बढ़िया है मुनाफा

रोशा घास के तेल का इस्तेमाल इत्र, सौन्दर्य प्रसाधन और मसाले में किया जाता है. साथ ही एंटीसेप्टिक, दर्द निवारक, त्वचा रोगों, हड्डी के जोड़ों का दर्द और लूम्बेगो (कमर की अकड़न) से सम्बन्धित दवाईयों के निर्माण में तथा मच्छरों से बचाने वाली क्रीम में भी रोशा तेल का उपयोग किया जाता है. 

Advertisement

बता दें प्रति हेक्टेयर 200 से 250 लीटर तेल प्राप्त किया जा सकता है. मार्केट में इस तेल की कीमत अक्सर हजार रुपये लीटर से ऊपर बनी रहती है. इस हिसाब से किसान प्रति हेक्टेयर रोशा की फसल से डेढ़ से दो लाख रुपये तक का अनुमानित मुनाफा कमा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement