scorecardresearch
 

खेतों से दूर रहेंगे आवारा पशु, फसल को बचाने के लिए अपनाएं ये देसी तरीका

आवारा पशुओं से फसल को बचने के लिए किसान तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसके बाद भी कई बार इतना अधिक नुकसान हो जाता है कि किसानों को लागत निकालना मुश्किल होता है. आइए जानते हैं किस तरह खेतों को आवारा पशुओं से बचा सकते हैं.

Advertisement
X
NEEL GAAY
NEEL GAAY

उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में किसान आवारा पशुओं से काफी परेशान रहते हैं. किसानों की समस्या काफी गंभीर है कि फसल बुवाई के बाद  जंगली सूअर, नीलगाय और कई आवारा पशु उनके खेतों की फसल बर्बाद कर देते हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. इन जानवरों से बचने के लिए किसान कई तरह के उपाय भी करते हैं लेकिन पूरी तरह से उनकी समस्या का समाधान नहीं निकल पाता है. आज हम आपको कुछ खास उपाय बताते हैं, जिससे आप अपने खेतों को आवारा पशुओं से बचा सकते हैं. 

1. नीलगाय भगाने के लिए लहसुन और छाछ का घोल बनाकर खेत के चारों और छिड़काव करें, यह काफी फायदेमंद है.

2. इसके अलावा आप अपने खेतों में रंगीन झिल्लियां और लाइट लगा कर अपनी फसल को आवारा जानवरों से बचा सकते हैं.

3. नीलगाय से बचने के लिए आप अपने खेतों में पवन चक्की का भी उपयोग कर सकते हैं. यह मशीन काफी फायदेमंद है. इसे आप खेत के किनारे एक लकड़ी के खंभे से बांध सकते हैं. इस चक्की में एक पंखा होता है जो हवा चलने पर घूमता है तो घंटी बजने लगती है. इस तेज आवाज से नीलगाय और जंगली जानवर खेत के आस-पास नहीं भटकते.

4. आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए आप शाम के समय गोबर के उपले से धुंआ भी कर सकते हैं. इससे आवारा पशु खेत के आस-पास नहीं टिकते.

Advertisement

5. इसके अलावा आप अपने खेत में एक तेज रोशनी वाली लाइट या टॉर्च लकड़ी के सहारे लगा दें, इससे खेत में आवारा पशु नहीं आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement