scorecardresearch
 

खेती-किसानी के साथ-साथ खोला अपना यूट्यूब चैनल, 13 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर

दर्शन सिंह 12 एकड़ जमीन पर जैविक खेती करते हैं. साथ ही वह डेयरी फार्मिंग से भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इन सबके अलावा वह यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से वह देश के लाखों किसानों की मदद कर रहे हैं और उन्हें खेती-किसानी से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं.

Advertisement
X
Youtuber Darshan Singh
Youtuber Darshan Singh

दर्शन सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं. वह आधुनिक तरीके से खेती करते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपना एक युट्यूब चैनल भी बना रखा है. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से वह देश के लाखों किसानों की मदद कर रहे हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम है 'फार्मिंग लीडर'. वह पिछले 5 सालों में देश के लाखों किसानों की अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म की मदद से सहायता कर चुके हैं.

साल 2017 में शुरू किया यूट्यूब चैनल

किसान तक डिजिटल चैनल के उद्घाटन के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित किसान तक समिट में यू-ट्यूबर दर्शन सिंह ने बताया कि उन्होंने 2017 में मोबाइल फोन के कैमरे से खेती-बाड़ी का वीडियो बनाना शुरू किया. तब किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसानों को लेकर कंटेंट कंटेट नहीं था. हमने वीडियो बनाकर डालना शुरू कर दिया. लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 

दर्शन सिंह बताते हैं कि उनका यह चैनल किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकार‍यों के साथ ही उनकी समस्याओं का भी हल खोजता है. उनके चैनल के तकरीबन 13 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वह किसानों के लिए अपने चैनल पर नई-नई टेक्नोलॉजी के वीडियो लेकर आते हैं, जिससे किसानों को आसानी से आधुनिकता के बारे में पता चल सके.

यूट्यूब चैनल खोलने की बात दिमाग में कैसे आई?

Advertisement

दर्शन सिंह कहते हैं कि उन्होंने साल 2017 में डेयरी फार्मिंग की शुरुआत की .इस दौरान उन्होंने इंटरनेट से इससे संबंधित जानकारियां जुटानी शुरू की. इसमें उन्हें उनके मनमुताबिक समाधान नहीं मिल पाया. उन्होंने सोचा ऐसे में तो उनके जैसे लाखों किसान सही जानकारियों से वंचित रह जाएंगे. फिर जाकर 'फार्मिंग लीडर' यूट्यूब चैनल की शुरुआत की.

जैविक खेती के साथ-साथ वह डेयरी फार्मिंग भी करते हैं

दर्शन सिंह एक किसान परिवार में पैदा हुए हैं. उन्हें खेती में ही अपना भविष्य बनाना है ये पहले से पता था. जब वह स्कूल और कॉलेज में थे तब भी वे खेती में हाथ बटाते थे. राजनीति विज्ञान में स्नातक करने के बाद दर्शन ने खेती को अपना पेशा बनाया. 12 एकड़ जमीन में खेती की शुरुआत की.  वह हमेशा इसमें कुछ अलग करने कि कोशिश करते थे. जैविक खेती के साथ-साथ वह डेयरी फार्मिंग और यूट्यूब चैनल से भी बढ़िया कमाई कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement