
Today Weather Forecast Updates: मॉनसून की ट्रफ रेखा फिरोजपुर, दिल्ली, ग्वालियर, दक्षिण तटीय ओडिशा और दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है. वहीं, ओडिशा के दक्षिणी तट और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल रहा है.
इन इलाकों में बारिश की अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी के चंदौसी, बदायूं, मुरादाबाद, बरेली, संभल, एटा, कासगंज और राजस्थान के लक्ष्मणगढ़, नागर, बयाना और आस-पास के इलाकों में आज यानी 29 अगस्त को बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, बिहार के कई जिलों में भी बारिश होने की उम्मीद है.
स्थानीय मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया एवं गोपालगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही इन जिलों के लिए अगले 2 दिन के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
राजधानी दिल्ली में कब होगी बारिश?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में उमस भरी गर्मी से मामूली राहत मिलती दिखाई दे रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आज (रविवार) यानी 29 अगस्त को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.

दिल्ली में अब 3 सितंबर तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 03 सितंबर के बाद कुछ समय के लिए मौसम शुष्क हो सकता है. इसके अलावा मध्य और पश्चिम भारत में भी बारिश की गतिविधियां तेज होने के आसार हैं.
उत्तराखंड में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से बद्रीनाथ, गंगोत्री हाइवे समेत राज्य की 166 सड़कें बंद हो गई हैं. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बरसात से काफी तबाही हुई है. बारिश की वजह से ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग संवेदनशील हो गया है.