पहाड़ों को लेकर अवधारणा है कि यहां खेती-किसानी संभव नहीं है. इसके चलते यहां से बड़ी संख्या में किसान नौकरी के लिए महानगरों की ओर पलायन करते हैं. हालांकि, खेती पहाड़ी क्षेत्रों में खेती संभव नहीं है इसे गलत कर दिखाया है बागेश्वर जिले के रहने वाले दीपक गाड़िया ने. दीपक गाड़िया इन दिनों क्षेत्र में लोगों के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, दीपक ने गांवों से जो लोग पलायन कर चुके हैं, उनकी जमीनों को लीज पर लेकर ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं.
ऑर्गेनिक खेती से दीपक कमा रहे हैं लाखों का मुनाफा
दीपक गाड़िया ने लीज पर ली हुई जमीनों पर सब्जियां, मशरूम और फूलों की खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. दीपक बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें भी काफी कठिनाईयां आईं, लेकिन आज वह अपने व्यवसाय को काफी आगे बढ़ा चुके हैं. इसमें उनके छोटे भाई साथ दे रहे हैं. दीपक मुताबिक मशरूम, ऑर्गेनिक सब्जियां, स्टीविया सहित लिलियम फूल की खेती कर रहे हैं. इन सभी उपजों की बाजार में काफी मांग है.
फसल बचाने के लिए किया ये उपाय
दीपक कहते हैं कि जहां वह खेती करते हैं वहां जंगली जानवरों का आतंक काफी ज्यादा रहता है. ये जानवर फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इन जानवरों से बचने के लिए उन्होंने दो कुत्ते भी पाल रखे हैं. दीपक उन लोगो के लिए नजीर बने हैं जो ये कहते हुए यहां से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने इस सोच को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जाता है कि पहाड़ों पर कुछ भी करने को नहीं है.