scorecardresearch
 

बारिश से बर्बाद फसलों का मिलेगा मुआवजा, किसानों के लिए CM योगी ने दिया ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में बारिश से किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. आपदा से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत राशि देने के लिए कहा गया है. साथ ही किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा भी दिया जाएगा.

Advertisement
X
Sugercane crop
Sugercane crop

देश के अधिकतर राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी 09 सिंतबर यानी शनिवार शाम से भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों से जलभराव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बारिश की मार किसानों पर भी पड़ी है. खेतों में लगी हुई खरीफ की फसलें मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उड़द बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने फसलों के नुकसान का आकलन करके प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. 

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

बारिश से हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. आपदा से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत राशि देने को कहा गया है. जलभराव की स्थिति में जलनिकासी का तुरंत प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं. इसके आलावा अधिकारियों को नदियों के जलस्तर की निगरानी रखने को कहा गया है.

धान और दलहन की फसल को बारिश से होगा फायदा

अगस्त महीने में उम्मीद के मुताबिक, बारिश नहीं होने के चलते किसान चिंतित थे. खरीफ की फसल अब सूखने लगी थी. इनमें धान की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही थी. किसान इस बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, धान और दलहनी फसलों के लिए यह बारिश वरदान है. इससे इन फसलों के विकास में सहायता मिलेगी.

Advertisement

गन्ने की फसल को भारी नुकसान की आशंका

हालांकि, बारिश के चलते सोयाबीन, कपास, प्याज और उड़द की फसलों को नुकसान पहुंचेगा. इसके अलावा जिन इलाकों में गन्ने की फसल लगी हुई है. वहां भी बारिश से किसानों को खासा नुकसान पहुंचने की आशंका है. लगातार हो रही बारिश और हवा के चलते खेत में ही गन्ने की फसल गिरने लगेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन के मामले में अव्वल माना जाता है. अगर मौसम ऐसा ही रहा तो गन्ने की खेती करने वाले किसानों के सामने जीवनयापन तक का संकट आ सकता है.

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement