scorecardresearch
 

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, साथ ही पूरे करें ये जरूरी काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो कुछ काम करने होंगे. किसान तुरंत भूलेखों का अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का काम जरूर करा लें. इसके लिए किसान पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana Update
PM Kisan Yojana Update

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके उनके खाते में भेजी जाती है. फिलहाल, किसानों के खाते में 15 किस्तें आ चुकी हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 16वीं किस्त किसानों के खाते में फरवरी महीने में भेजी जा सकती है. फिलहाल, अगामी किस्त का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं.

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो कुछ काम करने होंगे. किसान तुरंत भूलेखों का अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का काम जरूर करा लें. इसके लिए किसान पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. साथ ही पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी चेक कर लें. इस दौरान यह भी जांच कर लें कि कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं भरी गई है. अगर ऐसा है तो तुरंत सही कर लें.

अगली किस्त अटकने की हो सकती है ये वजह

ई-केवाईसी के अलावा आपकी आगामी किस्तें अन्य वजहों से भी अटक सकती हैं. आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो. जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है तो आपके खाते में अगली किस्त नहीं आएगी. इसके अलावा खाता नंबर गलत हुआ तो भी आपके खाते में दो हजार रुपये नहीं पहुंचेंगे. pmkisan.gov.in पर जाकर एक बार अपने आवेदन स्टेटस को जरूर जांचे. अगर दी गई जानकारियों का कोई हिस्सा गलत है तो तुरंत सही कर लें वर्ना आप अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे.

Advertisement

यहां करें संपर्क करें किसान

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement