प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों को ये राशि तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है. फिलहाल किसानों को 12 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. 13वीं किस्त जनवरी के शुरुआती दिनों में जारी की जा सकती है.
पीएम किसान योजना के लाभार्थी सूची से बड़ी संख्या में हो सकती है छंटनी
13वीं किस्त भेजे जाने से पहले भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की छंटनी की जा सकती हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, इस बार भी बड़ी संख्या में किसानों का नाम लाभार्थी सूची से काटा जा सकता है. ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को किसानों को इस योजना से वंचित रखा जाएगा. साथ ही भूलेखों के सत्यापन के दौरान कई लोग इस योजना के लिए अयोग्य घोषित हो सकते हैं. अगर आप अपना नाम पीएम किसान योजना के लाभार्थी सूची में देखना चाहते हैं तो आफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
अयोग्य घोषित हो गए लोगों को लगातार भेजी जा रही है नोटिस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अयोग्य घोषित हो चुके लोगों कों सरकार की तरफ से लगातार नोटिस भेजा जा रहा है. सरकार इन लोगों को अब तक इस योजना के तहत ली गई सभी राशि को वापस करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर इन किसानों को कार्रवाई के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है.
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है. यहां भी इस योजना से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.