scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि का खत्म होगा इंतजार, बस आने ही वाली है 12वीं किस्त

PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान योजना की अगली किस्त को लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हालांकि, भूलेखों के सत्यापन के काम की वजह से इस किस्त के जारी होने में देरी हो रही है, फिर भी महीने के अंत तक 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.

Advertisement
X
PM kisan samman nidhi yojana
PM kisan samman nidhi yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. किसान अब 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सितंबर महीने में ही किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि भेजी जा सकती है, जिसे लेकर हलचल जारी है.

Advertisement

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पीएम किसान योजना को लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हालांकि, भूलेखों के सत्यापन के काम की वजह से इस किस्त के जारी होने में देरी हो रही है, फिर भी महीने के अंत तक 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.

ऐसे लोग 12वीं किस्त से रह सकते हैं वंचित

जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वो 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. इसलिए किस्त का लाभ लेने के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है. फिलहाल ई-केवाईसी कराने कराने का ऑप्शन अभी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है. 12वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसान इस प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा कर लें.

इतने किसान अयोग्य हो चुके हैं घोषित

उत्तर प्रदेश में 21 लाख किसान इस योजना के लिए अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं. अन्य राज्यों में भी ये प्रकिया जारी है. इन किसानों को अब तक के सभी किस्तों के पैसे वापस लेने के लिए नोटिस भेजी जा रही है. माना जा रहा है कि इस बार लाभार्थियों की संख्या में अच्छी-खासी संख्या में भारी कमी आएगी. 

Advertisement

इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

बता दें कि सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं और सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement