scorecardresearch
 

इस प्रदेश ने बनाया धान खरीदी का नया रिकॉर्ड, 100 मीट्रिक टन के पार पहुंचा आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का नया रिकॉर्ड बना है. खरीदी का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन पार हो गया है. इस आंकड़े में और इजाफा होना बाकी है. सरकार के मुताबिक धान विक्रय के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या हर साल बढ़ रही है.

Advertisement
X
Paddy procurement in Chhattisgarh
Paddy procurement in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का रिकॉर्ड साल दर साल टूटता जा रहा है. राज्य में अभी धान खरीदी का एक पखवाड़ा बाकी है. खरीदी का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन पार हो गया है. धान खरीदी का यह नया रिकॉर्ड है. राज्य में 17 जनवरी 2023 तक 100 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी 31 जनवरी 2023 तक चलेगी, आंकड़ें में अभी और इजाफा होने की संभावना है.

100 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी पर काटा केक

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य में 100 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का आंकड़ा पार होने पर आज अपने निवास कार्यालय में केक काटा और मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लागू होने से किसान खेती की ओर वापस लौटने लगे हैं.

हर साल राज्य में पंजीकृत किसानों की हुई वृद्धि

वर्ष 2017-2018 की तुलना में राज्य में पंजीकृत नये किसानों की संख्या में 1.19 लाख, वर्ष 2019-2020 में 2.58 लाख, वर्ष 2020-2021 में 1.97 लाख तथा वर्ष 2021-2022 में 2.56 लाख की वृद्धि हुई है. वर्ष 2022-2023 में धान विक्रय के लिए पंजीकृत कृषकों की संख्या 24.96 लाख हो चुकी है, जिसमें 2.30 लाख नए किसान शामिल है. 

Advertisement

बीजेपी ने क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साहू ने कामिनी द्वारा धान खरीदी का जश्न मनाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितेषी नीति के कारण छत्तीसगढ़ के किसानों की धान का सारा चावल केंद्र सरकार खरीद रही है और संपूर्ण व्यय का भुगतान कर रही है. इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं है.

(रायपुर से महेंद्र नामदेव की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement