PM Kisan Samman Nidhi: PM-किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसमें साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है. अब किसानों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार है, हालांकि इसके विषय में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
इससे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ट्विटर पर जरूरी सूचना देते हुए कहा कि पीएम-किसान योजना से जुड़ी फर्जी जानकारी से सतर्क रहें. पीएम-किसान योजना के आधिकारिक एक्स अकाउंट से योजना के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी जानकारी से सावधान रहने को कहा गया है.
फरवरी में जारी हुई पीएम-किसान की 19वीं किस्त
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त इस साल फरवरी महीने में बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी, इस किस्त के तहत किसानों को ₹22,000 करोड़ से अधिक की सीधी आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जो Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी.
अब 4 महीने का अंतराल खत्म होने के बाद लोगों को 20वीं किस्त का इंतजार है और इसी बात का फायदा उठाते हुए अफवाह फैलाकर लोगों को लूटा जा रहा है. आपके खाते में इस बार पीएम किसान की 20वीं किस्त आएगी या नहीं, इस बात की जानकारी आप नीचे दिए गए तरीके से हासिल कर सकते हैं.
चेक करें Beneficiary List में अपना नाम
ये है टोल फ्री नंबर
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क कर सकते हैं.