scorecardresearch
 

जीरा बना 50 हजारी, कीमतों में जबरदस्त उछाल से किसानों के खिले चेहरे

7 अप्रैल को राजस्थान के नागौर के मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे का अधिकतम भाव 41000 रुपये प्रति क्विंटल था.मंगलवार को मंडी खुलते ही ये रेट 9 हजार रुपये बढ़कर 50 हजार के पार चला गया.

Advertisement
X
cumin rate
cumin rate

राजस्थान में जीरे के रेट में लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न मंडियों में जीरे का रेट 50000 रुपये प्रति क्विंटल को भी पार कर गया है. जानकारों का कहना है इससे पहले जीरे का रेट इतना अधिक कभी नहीं हुआ है. जीरे के बढ़ते रेट को देखते हुए इसकी खेती करने वाले किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

41 हजार से 50 हजार रुपये पहुंचा जीरे का भाव

7 अप्रैल को मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे की अधिकतम भाव 41000 रुपये प्रति क्विंटल था. इसके बाद कृषि मंडी बंद थी. मंगलवार को मंडी खुलते ही ये रेट 9 हजार रुपये बढ़कर 50 हजार के पार चला गया. मंडी व्यापारियों के मुताबिक उच्च क्वॉलिटी का जीरा 50 हजार रुपये क्विंटल बिक रहा है. वहीं, न्यूनतम क्वॉलिटी के जीरे की कीमत 36000 रुपये क्विंटल है. सरकार के मुताबिक ये रेट अभी 50 हजार के ऊपर बना रहेगा.

पिछले कुछ दिनों में इस तरह रहे जीरे का रेट

4 अप्रैल- 37,000 रुपये
5अप्रैल -39,000 रुपये
6 अप्रैल- 40,000 रुपये
7 अप्रैल-41,000 रुपये
10 अप्रैल-50,000 रुपये

जीरे की कीमतों में क्यों हो रही है उछाल?

बाजार में जीरे की मांग अधिक होने की कारण उसकी कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इस बार जीरे की पैदावार कम हुई थी. मौसम की अनिश्चितता के चलते भी जीरे की फसल को नुकसान हुआ. बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में भी भारी मांग के चलते जीरे की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती रहेगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement